बक्सर. बक्सर संसदीय क्षेत्र का ताज किसके सिर पर सजेगा और किसके अरमानों पर गाज गिरेगी. मतों की गिनती के साथ मंगलवार को इसका फैसला हो जाएगा. बाजार समिति परिसर में मंगलवार को मतगणना पूर्वाह्न 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना की सभी प्रशासनिक तैयारियां सोमवार को पूरी कर ली गयी. मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि गड़बड़ी करने वालों की कोई दाल नहीं गले. गत एक जून को मतदान समाप्ति के पश्चात सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं उम्मीदवारों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को सील किया गया था. बक्सर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी 06 विधानसभा के पोल्ड इवीएम एवं वीवीपैट को बाजार समिति स्थित वज्रगृह में सुरक्षित रखा गया था.
तीसरी आंख से होगी निगाहबानी
हर विधान सभा क्षेत्र की काउंटिग के लिए 14 टेबल लगाए जायेंगे मतगणना परिसर में मोबाइल का उपयोग प्रतिबंधित है. स्ट्रांग रूम खोलने की वीडियोग्राफी प्रत्येक विधान सभावार की जायेगी. इसके अतिरिक्त इवीएम के मतगणना प्रारंभ होने तक निगरानी की व्यवस्था की जायेगी. सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट एवं इसके बाद इवीएम के मतों की गणना शुरू होगी.
मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमान पुलिस कप्तान मनीष कुमार खुद संभालेंगे. इसके अलावा मुख्य स्थानों पर इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी तथा पुलिस बल व अर्द्ध सैनिक बल के जवान तैनात रहेंगे. मतगणना कर्मियों को सुबह 6 बजे तथा अधिकारियों को प्रात: 5.30 बजे तक मतगणना केन्द्र पर बुलाया गया है. सुरक्षा इतनी चाक-चौबंद की गई है कि मतगणना स्थल के आसपास 100 मीटर तक बिना वैध परिचय पत्र के किसी को फटकने तक नहीं दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है