बक्सर. लोकसभा चुनाव को लेकर बाजार समिति में बने प्रत्येक मतगणना कक्ष तक वज्रगृह से इवीएम ले जाने के लिए 14-14 की संख्या में मजदूरों की व्यवस्था रहेगी. जिनमें से सात मजदूर प्रत्येक विधान सभा के संबंधित वज्रगृह से निर्धारित वाहन (पिकअप / मिनी बस) पर चक्रवार रखेंगे एवं शेष सात मजदूर मतगणना कक्ष के पास वाहन से उतारकर मतगणना कक्ष में रखेंगे. उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर सभी मतगणना कक्ष, वजगृह एवं निर्वाची पदाधिकारी के लिए एक-एक विडियोग्राफर की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे एवं वज्रगृह से वाहन पर मतगणना कक्ष तक मतगणना के लिये इवीएम को वाहन पर ले आने तथा ले जाने की संपूर्ण प्रक्रिया की विडियोग्राफी कराया जायेगा. वही वज्रगृह से मतगणना हॉल तक के रास्ते में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. ताकि संपूर्ण प्रक्रिया पर नजर बनाया जा सके. वही उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रत्येक मतगणना कक्ष से कंट्रोल यूनिट मतगणना टेबल तक लाने के लिये 14 मजदूर और गणना के पश्चात् इवीएम को निर्वाची पदाधिकारी के सील से सीलिंग कराने के लिए 14 मजदूर अर्थात प्रत्येक विधान सभावार कुल 28 श्रमिकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वही मतगणना कक्ष तथा जज्रगृह के मध्य लगभग 500 मी. की दूरी होने के कारण नोडल पदाधिकारी, वाहन कोषांग बक्सर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, बक्सर से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक विधान सभा के लिए एक वाहन (पिकअप/मिनी बस) की व्यवस्था की गयी है. प्रत्येक विधान सभा के पोल्ड कंट्रोल यूनिट को वज्रगृह से मतगणना कक्ष तक ले जाने के लिए निर्धारित वाहन की अलग पहचान सुनिश्चित करने के लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी, बक्सर द्वारा प्रत्येक वाहन के आगे बड़े अक्षरों में विधान सभा का संख्या एवं नाम लिखा जाना आवश्यक होगा. जबकि बरसात की संभावना को देखते हुए वाहनों में तिरपाल की व्यवस्था होनी चाहिए. मतगणना कक्ष में प्रत्येक मतगणना टेबल पर रहेंगे अभ्यार्थियों के अभिकर्ता सभी मतगणना कक्ष के प्रत्येक मतगणना टेबल के सामने अभ्यर्थी / उनके निर्वाचन अभिकर्ता / मतगणना अभिकर्ता के बैठने के लिये पर्याप्त संख्या में बेंच की व्यवस्था जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर करायेंगे. आवश्यकता होने पर मजदूरों को दो पालियों में भी लगाने की व्यवस्था उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा की जायेगी. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में विधानसभावार एवं टेबलवार रैंडमाइजेशन के आधार पर मतगणना पर्यवेक्षकों, सहायकों एवं अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्ति की जानी है. फैसिलिटेशन सेंटर की गयी स्थापना बाजार समिति, बक्सर के प्रवेश द्वार पर कार्मिक कोषांग की ओर से एक फैसिलिटेशन सेन्टर की स्थापना की गयी है. फैसिलिटेशन सेंटर के लिये उप निर्वाचन पदाधिकारी, बक्सर 40””””””””X30”””””””” का एक टेंट/पंडाल मुख्य द्वार के बाहर लगवाने का निर्देश दिया गया है. वही फैसिलिटेशन सेंटर के बाहर टेबल, कुर्सी, माइक की व्यवस्था की जायेगी. वही यहां भी विडियोग्राफर रहेंगे. वही नोडल पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग को निर्देश दिया जाता है कि वे मतगणना कार्य में संलग्न कर्मियों के योगदान स्वीकृत करने, अंतिम नियुक्ति पत्र एवं ड्यूटी पास का वितरण फैसिलिटेशन सेन्टर में करना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है