ओबरा. ओबरा थाना क्षेत्र के सुर्खी बधार में 60 वर्षीय वृद्ध की अपराधियों ने पीट-पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. कुछ लोगों की सूचना पर पुलिस उक्त बधार में पहुंची और शव को बरामद की. घटना सोमवार की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान सुर्खी गांव निवासी रामस्वरूप राम के रूप में हुई है. रामस्वरूप सोमवार की सुबह घर से पोलदारी करने ओबरा सब्जी मंडी गया था. काम निबटाकर घर जा रहा था. झांझू के समीप कुछ लोगों से उसकी कहासुनी हुई. पता चला कि उक्त लोगों ने ही पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी और शव अदरी नदी के समीप फेंक दिया. इधर, दोपहर बाद भी पोलदार घर नहीं पहुंचा, तो परिजन खोजने लगे. कुछ लोगों ने शव देखा तो परिजनों को सूचना दी. बदहवास परिजन वहां पहुंचे और शव देखते ही चीत्कार उठे. कुछ लोगों ने घटना की सूचना ओबरा थाने की पुलिस को दी, थानाध्यक्ष अजय कुमार पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार यादव सहित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जांच शुरू कर दी. परिजनों का कहना था कि रामस्वरूप राम की पीट-पीटकर हत्या की गयी है. झांझू के समीप अदरी नदी के किनारे उसके साथ कुछ लोगों का विवाद हुआ था. मृतक के पुत्र राजकुमार पासवान , जय कुमार पासवान, बेटी लीलावती व कलावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. कारणों का पता किया जा रहा है. आवेदन के अनुसार कार्रवाई होगी. इधर, सूत्रों से जानकारी मिली कि पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है