संवाददाता,छपरा (सदर). 19 महाराजगंज और 20 सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गणना चार जून को बाजार समिति परिसर में शुरू होगी. मंगलवार को इसका राज खुलेगा की सारण व महाराजगंज में मतदाताओं ने किसे सांसद का ताज सौंपा और किसे अपने वोट के चोट से नकार दिया. एक ओर जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह पुलिस अधीक्षक शांतिपूर्ण व पारदर्शिता पूर्ण तरीके से मतदान कराने की तैयारी में है तो वहीं परिणाम के बाद पूरे जिले में किसी भी प्रकार के तनाव को रोकने के लिए भी हर संभव व्यवस्था की गयी है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के चौक-चौराहों पर इन दोनों संसदीय क्षेत्रों के चुनाव परिणामों को लेकर लोग तरह-तरह के कयास जातीय समीकरणों के आधार पर लगा रहे है. वहीं अब जब मतगणना में कुछ घंटे शेष बचे है. दोनों ससदीय क्षेत्रों में महागठबंधन व एनडीए के उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर होने और मतदान के दौरान मतदाताओं के गोलबंदी की वजह से परिणाम को ले लोगों में ज्यादा रूचि दिख रही है.
12 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 20 लाख 30 हजार पड़े वोटों की होनी है गिनती
अब जब चुनाव परिणाम आने में कुछ घंटे शेष रह गये है. ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन के द्वारा महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोरिया कोठी महाराजगंज, एकमा, मांझी, तरैया विधानसभा क्षेत्रों जबकि सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले छपरा, गड़खा, मढ़ौरा, अमनौर, परसा, सोनपुर के अलग-अलग मतगणना हॉल में मतों की गिनती के लिए विधानसभावार 14 टेबल व एक एआरओ का टेबल लगाया गया है. मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होनी है और अधिकत 25 राउंड तक मतों की गिनती होगी. परिणाम दोपहार बाद तीन बजे तक अंतिम रूप से मिलने की उम्मीद है. उधर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के द्वारा सभी प्रेक्षक व एसपी डीएम, आरओ के लिए अलग-अलग कक्ष बनाये गये है. साथ ही सभी कर्मियों को सुबह सात बजे तक जबकि उम्मीदवार एवं मतगणना अभिकर्ता को हर हाल में 7.45 बजे तक मतगणना परिसर में प्रवेश का निर्देश दिया है. पूरे परिसर में विधानसभावार दो-दो मजिस्ट्रेट तैनात किए गये है जो मतगणना हॉल के प्रवेश द्वार से लेकर बज्रगृह तक पूरी व्यवस्था पर निगरानी रखेंगे. इसके अलावें परिसर के आस-पास के सड़कों समेत शहर में विभिन्न 10 चौक-चौराहों पर ड्रॉप गेट बनाकर 56 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गयी है जिससे सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है