बोकारो. दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल-सेक्टर 12 की प्राचार्या डाॅ करुणा प्रसाद को सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल प्रिंसिपल अवार्ड 2023-24 से सम्मानित किया गया है. दो जून को डॉ आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नयी दिल्ली में आयोजित साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन के 26वें अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक पुरस्कार समारोह में डाॅ करुणा को सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार उनके शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन, नवाचार, नेतृत्व व सहभागिता के लिए प्रदान किया गया है. डॉ करुणा को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. इस उपलब्धि पर पेंटीकॉस्टल परिवार गौरवान्वित है. साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन में 70 देशों के 91,000 से अधिक स्कूलों के सात मिलियन प्रतिभागी शामिल हैं.
कार्यक्रम में पूर्व मुख्य सर्वोच्च न्यायालय न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, सम्मानित अतिथि प्रोफेसर वाई राजन (पूर्व विक्रम साराभाई प्रतिष्ठित प्रोफेसर, इसरो, दूरदर्शी वैज्ञानिक, लेखक), आर रवि (सीइओ, संस्थापक, एपिएन्स सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड), भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के अध्यक्ष मनीष गुप्ता, भारतीय लेखक व स्तंभकार चेतन भगत आदि मौजूद थे. डॉ. करुणा की उपलब्धि पर स्कूल के संस्थापक निदेशक डॉ. डीएन प्रसाद, मुख्य शैक्षणिक अधिकारी रीता प्रसाद, प्रशासनिक अधिकारी डेनियल माइकल प्रसाद सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व शिक्षकेतर कर्मियों ने बधाई दी.दो दशकों का शिक्षण व प्रशासन का अनुभव :
डाॅ करुणा प्रसाद को शिक्षा के क्षेत्र में लगभग दो दशकों का शिक्षण व प्रशासन का अनुभव है. इन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय-नयी दिल्ली से एमफिल व पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है. डॉ. करुणा प्रसाद खुद एक स्वर्ण पदक विजेता हैं और अपने पूरे अकादमी करियर में टॉपर रही हैं. इन्होंने छात्रों के बीच शैक्षणिक उत्कृष्टता व रचनात्मकता को बढ़ावा देने में गहरी रुचि प्रस्तुत की हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है