14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरगडीहा जलापूर्ति योजना ठप, 20 हजार लोग प्रभावित

षण गर्मी में खरगडीहा जलापूर्ति योजना ठप है. इसके कारण इस योजना से विभिन्न गांवों की करीब 20 हजार की आबादी पेयजलापूर्ति से वंचित है.

आंदोलन के मूड में हैं ग्रामीण

जमुआ.

भीषण गर्मी में खरगडीहा जलापूर्ति योजना ठप है. इसके कारण इस योजना से विभिन्न गांवों की करीब 20 हजार की आबादी पेयजलापूर्ति से वंचित है. लोग जैसे-तैसे पानी का जुगाड़ कर रहे हैं. खरगडीहा जलापूर्ति योजना भगवान भरोसे चल रही है. महीने में दो-चार बार आपूर्ति होने के एक बार फिर योजना ठप हो गयी है. इसके साथ ही मिर्जागंज, खरगडीहा, बदडीहा-टू, परगोडीह, मिश्रीडीह, जगनाथडीह समेत अन्य गांव में भी जलापूर्ति नहीं हो रही है. लोग कुएं और चापाकल का पानी पीने को मजबूर हैं. बताया जाता है कि खरगडीहा जलापूर्ति योजना पर सरकार ने करोड़ो रुपये खर्च किये हैं, बाबजूद अधिकारियों की उदासीन के कारण लोगों को नियमित पानी नहीं मिल पा रहा है. खरगडीहा गांव के शंकर दास, राधेश्याम स्वर्णकार, संजय स्वर्णकार, संतोष दास, बिनोद सिंह,सेवकी राम,सिकंदर साहू, दामोदर दास, मिर्जागंज के नारायण साव, बिजय साव, पवन गुप्ता, परगोडीह के किशोरी राय, छोटन राय, सुनील कुमार आदि ने कहा कि खरगडीहा ग्राम जल स्वच्छता समिति हमलोग को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ. अब आंदोलन ही का मूड बना रहे हैं.

एक माह से नहीं हो रही जलापूर्ति : मुखियाखरगडीहा पंचायत के मुखिया सुनील साव ने कहा कि खरगडीहा पेयजलापूर्ति योजना एक माह से बंद है. इससे लोग काफी परेशान हैं. वह स्वयं पीने का पानी एक किमी दूर पंचायत सचिवालय स्थित चापाकल से लाते हैं. कहा कि ग्राम जल स्वच्छता समिति को खरगडीहा पेयजलापूर्ति योजना हैंडओवर किया गया है. बदडीहा टू मिर्जागंज, मिश्रीडीह, जगरनाथडीह गांव में पानी जा रहा है, लेकिन खरगडीहा रोड के पास पाईप लिक होने से परगोडीह गांव स्थित पानी टंकी में पर्याप्त मात्रा में पानी सप्लाई नहीं हो रहा है.

क्या कहते हैं कनीय अभियंतापेयजलापूर्ति योजना के सहायक अभियंता शिवाशीष दास ने कहा कि योजना ग्राम पंचायत के जिम्मे है. वहां ग्राम जल स्वच्छता समिति गठित है. इसमें मुखिया अध्यक्ष व जल सहिया सचिव हैं. समिति के संयुक्त खाते में जलकर शुल्क के रूप में 65 रुपए एक नल पर लेना है, ताकि ऑपरेटर को मानदेय व मरम्मत का काम कराया जा सके. कहा कि जल्द ही समस्या का निदान कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें