16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली व जल संकट से चास में मचा हाहाकार

एक-एक घंटे करके हर फीडर को मिल रही है बिजली, लेकिन लो वोल्टेज, एक जून को आये तेज आधी-पानी से जगह-जगह गिरे हैं पेड़ और पोल

चास. एक जून को आये तेज आधी-पानी से चास शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है. तेज हवा के कारण कई जगह पेड़ और पोल गिरे हैं. सीटीपीएस चंद्रपुरा लाइन क्षतिग्रस्त होने से बिजली संकट उत्पन्न हुआ हैं. करीब 60 घंटे से बिजली सुचारू रूप से नहीं मिलने से पूरे क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं बिजली नहीं रहने के कारण जल संकट भी हो गया है. इस कारण पूरे चास में हाहाकार मच गया है. चास सब स्टेशन से जुड़े गुरुद्वारा, चास, बाइपास, सतनपुर, नारायणपुर, पिंड्राजोरा व रीगल फीडर में बियाडा टाइ लाइन से बारी-बारी से लगभग एक-एक घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है. ज्यादा लोड होने के कारण लोगों को वोल्टेज सही नहीं मिल रहा है. बिजली विभाग के अधिकारी का माने तो बिजली आपूर्ति सामान्य होने में दो से तीन दिन लग सकता है.

फुदनीडीह सब स्टेशन के सभी फीडर में बिजली गुल

फुदनीडीह सब स्टेशन से जुड़े चीराचास, गांधाजोड़, भूतनाथ व सेक्टर नौ फीडर में पिछले 60 घंटों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह फेल है. आंधी-पानी से बिजली के दो टावर क्षतिग्रस्त हो गये. इसके बाद बिजली आपूर्ति के लिए फुदनीडीह सब स्टेशन को सीटीपीएस चंद्रपुरा से जोड़ा गया. इसके बाद लोगों को सोमवार की सुबह मात्र एक घंटा बिजली मिली और फिर से ब्रेक डाउन हो गया. कर्मचारी फॉल्ट को ढूंढने में लगे है. अगर सीटीपीएस से बिजली सप्लाई ठीक होता है तो फुदनीडीह सब स्टेशन से जुड़े सभी फीडर में बिजली सामान्य हो जायेगी.

पानी के लिए करना पड़ रहा है संघर्ष

बिजली आपूर्ति बाधित होने से चास नगर निगम में लोगों को चास जलापूर्ति योजना से पानी मिलना मुश्किल हो गया है. लोगो को पानी के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा हैं. सभी बोरिंग में पानी भरने की लिए लोगों का भीड़ हो रही है, लेकिन लो वोल्टेज के कारण मोटर भी सही तरीके से नहीं चल रहा हैं. निगम का लगभग सभी पानी का टैंकर से मतगणना स्थल पर लगा दिया गया है. इसके कारण वार्ड क्षेत्र में टैंकर से पानी नहीं पहुंच रहा हैं. चीराचास निवासी नरेश प्रसाद सिंह, अंबुज मंडल, प्रगति शंकर सहित अन्य ने कहा बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण लोग जनरेटर से मोटर चलाकर पानी भर रहें है. गर्मी के कारण लोगों को घर में रहना मुश्किल हो गया है. खासकर बुजुर्ग और बच्चे ज्यादा परेशान हो रहे हैं.

जल्द समस्या हाेगी दूर :

चास बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता ओमप्रकाश चौहान ने कहा कि विभाग के सभी कर्मचारी बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं. एक से दो दिन में सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सामान्य हो जायेगी. वर्तमान में सभी फीडर में बारी-बारी से बिजली आपूर्ति की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें