चुनाव कराने सुंदरपहाड़ी आये साहेबगंज के चुनावकर्मी की मौत हो गयी है. चुनाव कर्मी की तबीयत बिगड़ गयी थी. शनिवार को ही चुनावी कर्मी दिनेश रविदास को पहले तो डमरू सीएचसी ले जाया गया था. वहां से रेफर कराये जाने के बाद गोड्डा लाया गया. गोड्डा में प्राथमिक उपचार के बाद हालत बेहतर हो गया. तब परिजन यह सोचकर घर ले गये कि मामला सीरियस नहीं है. पुन: तबीयत बिगड़ जाने के बाद रविवार को इलाज के लिए फिर से गोड्डा लाया गया, लेकिन तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद इलाज के लिए रांची ले जाया गया. रांची ले जाने के दौरान चुनाव कर्मी की जामताड़ा में ही मौत हो गयी. इसके बाद मृतक शिक्षक के शव को पुन: सदर अस्पताल लाया गया. यहां पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम कराया गया.
गोड्डा के चुनाव कर्मी की बाल-बाल बची जान
मालूम हो कि गोड्डा के चुनाव कर्मी की बाल-बाल जान बच गयी है. ज्ञात हो कि चुनाव के दिन ही बसंतराय के बूथ संख्या 31 के मतदानकर्मी की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. शिक्षक का नाम नसीम अख्तर था. यहां जिला प्रशासन द्वारा शिक्षक का रेस्क्यू कर एयर एंबुलेंस से रांची ले जाया गया, जहां शिक्षक का इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है