पथरगामा में दिनदहाड़े एक महिला से बाइक सवार उच्चके ने 50000 रुपये से भरे थैले की छिनतई कर ली. यह वारदात पथरगामा पुरानी बाजार रोड में हुई, जहां तकरीबन दोपहर के साढ़े 12 बजे बिना किसी खौफ के अपराधियों ने घटना को सफल तरीके से अंजाम दे दिया. दिन के उजाले में चहल-पहल वाली सड़क पर हुई घटना की चर्चा जंगल में आग की तरह फैल गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार दो अज्ञात उच्चकों ने पथरगामा थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव निवासी सागरी देवी से पैसा की छिनतई कर ली. पीड़ित महिला सागरी देवी ने बताया कि वह बैंक ऑफ इंडिया पथरगामा शाखा से 50 हजार की निकासी की थी. रुपये को एक थैले में भरकर बांह में दबाकर पैदल पुरानी बाजार रोड से अपने घर बड़हरा जा रही थी. इस दौरान पथरगामा पुरानी बाजार रोड में दो बाइक सवार ने पैसे से भरे थैले में झपट्टा मारा और पलक झपकते ही फरार हो गया. बाइक सवार चालक हेलमेट पहना हुआ था, जबकि पीछे बैठा सवार बिना हेलमेट का था. इस घटना के बाद महिला के होश उड़ गये. रोती बिलखती पीड़ित महिला कुछ दूर तक दौड़कर बाइक सवार का भी पीछा भी की, लेकिन तब तक उचक्का फरार हो चुका था. पीड़ित महिला ने बताया कि गृह निर्माण कार्य के लिए उसने पैसे की निकासी की थी. इधर घटना को लेकर पीड़ित महिला ने पथरगामा थाना में शिकायत की है. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी. इस दौरान पुलिस ने कथित घटनास्थल के पास एक दुकान में लगे सीसीटीवी में घटना के फुटेज को खंगाला, ताकि अपराधी का कोई सुराग मिल सके. सीसीटीवी के फुटेज में दिखायी पड़ रहा है कि बाइक सवार पीड़ित महिला का बाइक से पीछा कर रहा है. बाइक सवार पीड़ित महिला का पीछा करते हुए आगे बढ़ जाता है. महिला के आने में देर होता देख अपराधी फिर घूमकर पीछे लौट जाता है. वहीं पीड़ित महिला के आने पर बाइक सवार पीछाकर महिला से पैसे का थैला छीनते हुए बाइक मोड़कर फरार हो जाता है. इस घटना पर कयास लगाया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधी बैंक परिसर से ही महिला की रेकी कर रहा होगा. थाना प्रभारी अभिनव आनंद का कहना है कि पीड़ित महिला के आवेदन पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है