मिहिजाम. आज लोकसभा चुनाव के मतों की गिनती होगी. काउंटिंग आरंभ होने से पूर्व बंगाल पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बंगाल-झारखंड सीमा पर वाहनों की जांच पड़ताल की. मिहिजाम-रुपनारायणपुर सीमा पर बंगाल पुलिस ने निजी चार पहिया वाहनों व दोपहिया वाहनों के डिक्की खंगाले. पुलिस की ओर से बताया कि मतगणना के दौरान इलाके में शांति व्यवस्था में कोई खलल नहीं पड़े. इसके लिए पुलिस गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए हैं. इधर, मतगणना से पूर्व हार-जीत को लेकर लोग अपने स्तर पर कयास लगा रहे हैं. चुनाव नतीजों को लेकर विभिन्न सर्वेक्षण एजेंसियों द्वारा जारी हार जीत के आंकडों पर भी लोगों के बीच बहस छिड़ी हुई है. नगर के चौक-चौराहों पर लोग आंकड़ों के गणित में उलझे हुए हैं. कोई इंडिया तो कोई एनडीए के पक्ष में बहुमत का आंकड़ा जुटने के अपने अपने विचार रख रहे हैं. लोगों में मतगणना का रिजल्ट जानने की उत्सुकता भी पूरे परवान है. सभी को रिजल्ट की प्रतिक्षा है. नयी सरकार की कमान किस दल व गठबंधन के हाथों में रहेगी. यह जानने के लिए लोग प्रतिक्षा कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है