16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोक संतप्त यादुका परिवार से मिले सांसद

सदर विधायक विजय खेमका ने भवानीपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी दिवंगत गोपाल यादुका के प्रार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

पूर्णिया. सोमवार की सुबह निवर्तमान सांसद सह एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा भवानीपुर बाज़ार स्थित गोपाल यादुका के आवास पहुंचे जहां रविवार को गोपाल यादुका की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. वे परिजनों से अलग मिलकर घटना की जानकारी प्राप्त की. इस मौके पर उन्होंने परिजनों से कहा कि मैं मानता हूं कि यह सांत्वना तब तक अधूरी है जबतक कि हत्यारों के साथ -साथ हत्या की साजिश में शामिल सफेदपोश बेनक़ाब नही हो जाता है. आप सबों को विश्वास दिलाता हूं कि पूर्णिया को अपराधियों की शरणस्थली में तब्दील नही होने दिया जाएगा. गोपाल यादुका के हत्यारे बख्शे नही जायेंगे परिजनों को न्याय अवश्य मिलेगा. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी.तत्काल दूरभाष पर पुलिस अधीक्षक से बात कर श्री कुशवाहा ने यादुका परिवार को समुचित सुरक्षा-व्यवस्था उपलब्ध कराने का आग्रह उन्होंने परिजनों की आशंका पर कहा कि न केवल भू-माफिया बल्कि इससे जुड़े सरकारी कर्मी भी अगर दोषी होंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. इस दौरान सदर विधायक विजय खेमका, जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार,जेडीयू प्रदेश महासचिव अविनाश कुमार सिंह, पूर्व जेडीयू जिलाध्यक्ष शम्भू मण्डल,राजेश राय,राजेश गोस्वामी, भाजपा नेता मनोज सिंह, जेडीयू प्रखण्ड अध्यक्ष मुकेश दिनकर, कलाधर मण्डल , राजकिशोर मेहता,लालन रॉय,रूपेश मंडल,सागर अली मुखिया,शोभाकांत मंडल,शंकर शर्मा,सिकंदर आलम,संतोष मंडल,दिलीप केडिया ,आनंद यादुका,मकूनी मंडल,पवन कुमार साह ,मुन्ना पासवान आदि उपस्थित रहे

डिप्टी सीएम को विधायक ने दी घटना की जानकारी

पूर्णिया. सदर विधायक विजय खेमका ने भवानीपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी दिवंगत गोपाल यादुका के प्रार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. विधायक श्री खेमका शोकाकुल परिवार से मिले एवं उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया. विधायक ने जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से घटना पर हो रही कार्रवाई की जानकारी ली. विधायक ने उक्त निर्मम हत्या व अपराध की घटना की जानकारी से प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को अवगत कराया. विधायक ने पुलिस उपाधीक्षक की उपस्थित में बाजार वासियों एवं परिवार के सदस्यों को डीएम एवं एसपी से हुई वार्तालाप से अवगत कराया. विधायक श्री खेमका ने कहा कि थानेदार की निष्क्रियता एवं व्यवसायी सहित आमलोगों की कठिनाई को दूर करने के लिये पुलिस कप्तान द्वारा शीघ्र ही सकारात्मक रूख अपनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें