20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के नशे में धुत शराबी गिरफ्तार

खड़गपुर थाना क्षेत्र के खैरा गांव से पुलिस ने सोमवार को एक शराबी को गिरफ्तार किया.

हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के खैरा गांव से पुलिस ने सोमवार को एक शराबी को गिरफ्तार किया. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पुलिस की गश्ती टीम ने खैरा गांव में कैलाश यादव के पुत्र बबलू यादव को नशे में धुत होकर हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया. जिसका ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने के उपरांत शराब सेवन की पुष्टि हुई और उसे न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया. बाइक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग स्थित क्यू मैक्स पब्लिक स्कूल के सामने एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया. जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने घायल युवक को इलाज के लिए खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. बताया जाता है कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी गिरिधर मंडल का पुत्र सुधीर मंडल अपने बाइक से खड़गपुर होकर खगड़िया जा रहा था. तभी खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग स्थित क्यू मैक्स पब्लिक स्कूल के सामने बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर गड्ढे में चला गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जमीन विवाद में दो भाइयों के बीच मारपीट संग्रामपुर .संग्रामपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव में दो भाइयों के बीच जमीन पर दीवार देने को लेकर मारपीट हो गयी. इस मामले में कपिल देव शाह ने संग्रामपुर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. आवेदन में कपिलदेव ने आरोप लगाया है कि मैंने एक जमीन अपने और अपने भाई इंद्रदेव शाह के नाम से खरीदी थी. जिसका बंटवारा भी हम दोनों भाइयों के बीच कर दिया गया. रविवार को इंद्रदेव शाह के परिजनों द्वारा मेरे हिस्से की जमीन पर दीवार दिया जाने लगा. जब मैंने ऐसा करने से मना किया तो वे लोग गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की है. हाइवा के धक्के से बाइक सवार जख्मी, भागलपुर रेफर असरगंज. असरगंज-तारापुर मुख्य मार्ग में सोमवार को लखनपुर के समीप तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे बाइक चालक बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं इंसानियत के नाते हाइवा चालक गाड़ी रोक कर जख्मी युवक को असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां डॉ मानस श्री ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर बेहतर उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान मुसहरू साह के 35 वर्षीय पुत्र लालू साह के रूप में हुई, जो खगड़िया जिले के धानी पंचायत गांव का रहने वाला है. मालूम हो कि लालू साह खगड़िया से तारापुर बिहमा जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें