परवाहा. रानीगंज थाना क्षेत्र के परिहारी पंचायत स्थित गोपाल स्कूल से थोड़ा आगे सोमवार को तीन बजे दिन में एक बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने मवेशी व्यापारी को गोली मार दी और दो लाख रुपये लूट लिये. अपराधियों की तीन गोली व्यापारी को जांघ में लगी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घायल व्यापारी को इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया है. घायल मवेशी व्यापारी सुपौल जिले के छातापुर वार्ड संख्या 15 निवासी जयकिसुन यादव पिता स्व सूर्यनारायण यादव बताया जाता है. घायल मवेशी व्यापारी के साथ रहे छातापुर वार्ड संख्या आठ निवासी मो इनजुल ने बताया कि हम दोनों बाइक से एक मवेशी व्यापारी से बनमनखी से दो लाख रुपये लेकर छातापुर के लिए निकले थे कि रास्ते में गोपालुपर स्कूल से थोड़ा पहले एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आये और बाइक का हेंडल पकड़कर रोकने लगे. इसके बाद हमलोग किसी तरह बाइक लेकर भागने का प्रयास किये लेकिन तब तक बाइक पर सवार तीन अपराधियों में से एक ने हथियार निकालकर तीन गोली मार दी, इसके बाद हमलोगों काफी गिड़गिड़ाये कि रुपये ले लो लेकिन जान बख्श दो. लेकिन अपराधियों ने हमलोगों की एक नहीं सुनी जयकिशुन को ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारी, जिसमें दो गोली जांघ में लगी है, व एक गोली बायां जांघ के ऊपर लगी है, बायां जांघ के ऊपर लगी गोली जो ऊपर ही चमड़ा में फंसा था. उसे डॉक्टर ने रानीगंज में निकाला है. अभी दो गोली दायें जांघ में ही फंसी हुई है.
घटना को अंजाम देकर अपराधी बनमनखी की तरफ भागे
इधर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मवेशी व्यापारी बनमनखी से लौट रहे थे जिसे अपराधियों ने गोपालपुर स्कूल के समीप गोली मारकर घायल कर दिया और लूट की घटना को अंजाम दिया. लोगों ने बताया कि अपराधी फिर बनमनखी की तरफ फरार हो गये. थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का पड़ताल में जुट गयी है. घायल के अस्पताल पहुंचते ही राजद के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अविनाश मंगलम, डेविड कुमार, नयन मेहता सहित सैकड़ों लोगों की भीड़ घायल को देखने के लिए जुट गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है