17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेचैनी के साथ गुजरी प्रत्याशियों व समर्थकों की रात

दिन भर होती रही जीत-हार को लेकर चर्चा

कटिहार. लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद लोगों की परिणाम जानने की इंतजार अब समाप्त हो गयी. मंगलवार की सवेरे 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शहर के तीनगछिया स्थित कृषि बाजार समिति के प्रांगण में मतगणना होगी. मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. चुनाव में प्रमुख राजनीतिक दल के प्रत्याशियों की ओर से भी तैयारी को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है. हालांकि इस चुनाव में कुल नौ प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है. मंगलवार को ईवीएम से इनकी किस्मत खुलेगी. पर मुख्य रूप से कटिहार संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर व एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी के बीच मुकाबला है. ऐसे में दोनों प्रत्याशी की ओर से भी मतगणना को लेकर तैयारी की गयी है. सोमवार को दोनों प्रमुख प्रत्याशियों की ओर से खासकर अपने-अपने मतगणना अभिकर्ता को मतगणना की बारीकियों को समझाया गया. साथ ही मतगणना के दिन की रणनीति भी तय की गयी. माना जा रहा है कि सवेरे 9:00 बजे तक मतगणना का पहला रुझान आ जायेगा. हालाकिं मतगणना शुरू होते ही सबसे पहले पोस्टल बैलट की काउंटिंग होगी. पोस्टल बैलट की काउंटिंग के बाद विधानसभा वार बनाये गये 14-14 टेबेल पर ईवीएम से मतों की काउंटिंग शुरू होगी. मतगणना के दिन सवेरे 6:00 बजे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी की ओर से मतगणना में लगाये गये कर्मियों व अधिकारियों को मतगणना से जुड़े ब्रीफिंग की जायेगी. उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के लिए द्वितीय चरण के तहत कटिहार संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. यानी 40 दिन बाद मंगलवार को मतगणना के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्री अनवर व जदयू प्रत्याशी श्री गोस्वामी के अलावा बहुजन समाज पार्टी के गोपाल कुमार महतो, भारत जागो जनता पार्टी के विष्णु सिंह, पीपीआईडी के मरांग हांसदा, जन संभावना पार्टी के राजकुमार मंडल, समाज शक्ति पार्टी के बिंदु कुमारी, निर्दलीय खालिद मुबारक व ज्ञानेश्वर सोरेन की किस्मत ईवीएम के जरिये खुलेगी.

चौक-चौराहा व सार्वजनिक स्थलों पर होती रही जीत-हार की चर्चा

लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को होने वाली मतगणना के पूर्व सोमवार को दिन भर जीत हार को लेकर चर्चा होती रही. सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों के दफ्तरों के अलावा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के चौक चौराहा पर भी जीत हार को लेकर चर्चा होती रही. साथ ही चाय-नाश्ते की दुकान तथा होटलों में लोग बस जीत हार की चर्चा में ही तल्लीन दिखे. अपने अपने गणित के जरिये लोग जीत हार का दावा भी करते दिखे. चर्चा में कोई कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का दावा करते दिखे तो कोई जदयू प्रत्याशी के जीत को लेकर आश्वस्त थे. मतगणना के बाद की परिणाम को लेकर भी लोग चर्चा करते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें