मोहिउद्दीननगर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को एएनएम की मासिक बैठक आयोजित हुई. अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साधना आनंद ने की. इसमें एएनएम द्वारा पिछले माह में किये गये कार्यों की समीक्षा की गई. जिसमें टीकाकरण के संदर्भ में जिन एचएससी के पोषक क्षेत्र में आच्छादन कम है, उस पर प्राथमिकता से कार्य करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सर्वे, ड्यू लिस्ट व रजिस्टर अद्यतन करने को कहा गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने उपस्थित एएनएम एवं सीएचओ को हिदायत देते हुए कहा कि सभी अपनी अपनी सेंटर को ससमय खोलें. क्षेत्र में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं को धरातल पर कैसे बेहतर करें, आमजन को शत प्रतिशत इसका लाभ कैसे प्राप्त हो, इसे लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया. साथ ही एनसीडी, अनमोल ऐप अरसीएच, बंध्याकरण, परिवार नियोजन, एएनसी जांच, टेली मेडिसिन आदि को लेकर कई प्रकार का निर्देश दिये गये. यूनिसेफ के अजय कुमार सिंह ने इस दौरान नियमित टीकाकरण के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी दी. वहीं चिकित्सा पदाधिकारी व बीसीएम राहुल सत्यार्थी ने कहा कि क्षेत्र से आमजन से मिल रही शिकायतों व निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया है कि कतिपय एएनएम ड्यूटी के दौरान लेटलतीफी होती है. इसे कर्तव्य में लापरवाही समझा जायेगा. ऐसे लोगों को कार्यशैली में हर हाल में बदलाव लाने का सख्त चेतावनी दी गई. इस मौके पर नीलू कुमारी, अर्चना कुमारी, गुंजन कुमारी, मिथिलेश अर्चना, श्वेता कुमारी, महालक्ष्मी कुमारी, सुनीता कुमारी, अनिता कुमारी, माधुरी कुमारी, सुनैना कुमारी, अरुणा कुमारी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है