कोलकाता. चुनाव खत्म होने के बाद अब पूरे देश को चुनाव के परिणामों का इंतजार है. मंगलवार को परिणाम भी आ ही जायेगा. चुनाव का परिणाम चाहे जो भी हो और जैसा भी हो, जनता का निर्णय मानकर उसे स्वीकार करना चाहिए. ये बातें राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहीं. एक वीडियो संदेश जारी कर उन्होंने कहा कि ध्यान रखना होगा कि इस बीच चुनाव परिणामों की आड़ में असामाजिक सक्रिय होकर समाज में घृणा और हिंसा को उकसाने का काम कर सकते हैं. इस मामले में हर व्यक्ति को चौकस रहना होगा. अगर कहीं से किसी तरह की गड़बड़ी की कोई सूचना है, तो लोग राजभवन में खुले पीस रूम को इसकी जानकारी दे सकते हैं. राजभवन हिंसा को नकेल डालने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने की दिशा में काम करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है