12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानसिक रूप से कमजोर लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का आरोपी गिरफ्तार

सीटीसीवी फुटेज से हुई आरोपी की पहचान

रांची (वरीय संवाददाता). आरपीएफ और जीआरपी के संयुक्त प्रयास से मानसिक रूप से बीमार लड़की को बहला-फुसला कर ले जाने और छेड़छाड़ करने के आरोपी उपेंद्र कुमार (50 साल) को रांची रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज में शिनाख्त होने के बाद आरपीएफ व जीआरपी रांची ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी नामकुम थाना क्षेत्र के रामनगर का निवासी है. जानकारी के अनुसार बिहार के गया जिला से एक युवक मानसिक रूप से बीमार बहन का इलाज कराने के लिए कांके स्थित सीआइपी आया था. इलाज के बाद वह अपने घर जाने के लिए रांची स्टेशन पहुंचा. रांची स्टेशन के बुकिंग काउंटर से टिकट लेने के बाद वह बहन को टिकट काउंटर के हॉल में बैठा कर खाना लाने के लिए बाहर चला गया. जब वह खाना लेकर लौटा, तो उसने अपनी बहन को वहां नहीं पाया. पहले तो उसने इधर-उधर स्टेशन परिसर और आसपास अपनी बहन की तलाश की, लेकिन जब वह नहीं मिली, तो जीआरपी थाना को इसकी जानकारी दी. थाना में मामला दर्ज किया गया. इसके बाद आरपीएफ प्रभारी डी शर्मा व जीआरपी प्रभारी प्रदीप मिंज ने आरपीएफ पोस्ट में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा. इसमें दिख रहा था कि एक व्यक्ति उसकी बहन को स्टेशन से बाहर ले जा रहा है. आरपीएफ लड़की की तलाश में जुटी थी, इस बीच वह एक जून को गया स्थित अपने घर पहुंच गयी. पुलिस के अनुसार आरोपी ने रेलवे स्टेशन से लड़की को ले जाने के बाद उसके साथ छेड़छाड़ की थी. आरोपी ने लड़की से कहा था कि वह अकेला है. इसलिए वह उससे शादी कर ले. शादी का बार-बार झांसा देकर वह लड़की के साथ गलत करना चाहता था. लेकिन आरोपी के चंगुल से बचने के बाद लड़की को किसी भले व्यक्ति ने गया जाने वाली बस में बैठा दिया और वह घर पहुंच गयी. जीआरपी थाना प्रभारी प्रदीप मिंज ने कहा कि आरोपी की पहचान लड़की ने कर ली है. उसके परिजन भी आरोपी की गिरफ्तारी के बाद थाना आये थे. जल्द ही लड़की की मेडिकल जांच करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें