23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मणिटोला में मां काली का बड़ा पूजा महोत्सव कल से

जय मां काली जगदंबा ट्रस्ट के तत्वावधान में मणिटोला, हिनू में मां काली का तीन दिवसीय बड़ा पूजा महोत्सव पांच जून से शुरू हो रहा है.

रांची. जय मां काली जगदंबा ट्रस्ट के तत्वावधान में मणिटोला, हिनू में मां काली का तीन दिवसीय बड़ा पूजा महोत्सव पांच जून से शुरू हो रहा है. इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पांच जून को शाम छह बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. यह शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर परंपरागत मार्ग से होते हुए गुजरेगी और वापस मंदिर परिसर पहुंचकर समाप्त होगी. शोभायात्रा में ओडिशा का सिंधी बाजा, रांची की ताशा पार्टी, बंगाल का ढाकी और राज्य के परंपरागत ढोल-नगाड़ा के साथ काफी संख्या में भक्त शामिल रहेंगे. शोभायात्रा के बाद मां को छप्पन भोग लगाया जायेगा. इसके बाद पूजा शुरू होगी, जो देर रात तक चलेगी. छह जून को सुबह मुख्य पूजा सुबह तीन बजे से रात 11 बजे तक होगी. इसी दिन भंडारे का भी आयोजन किया गया है. इसमें हजारों की संख्या में भक्त भंडारा ग्रहण करेंगे. ट्रस्ट के सचिव पवन पासवान ने बताया कि निरंतर भोग तैयार होता रहेगा. भंडारे में पूरे राज्य के भक्त शामिल होते हैं. वहीं सात जून को शाम चार बजे से रात 10 बजे तक मां का जागरण होगा. इधर इंदिरा पैलेस के पास से मंदिर परिसर के समीप तक आकर्षक लाइट लगायी गयी है. इसमें राम दरबार आदि के दृश्य दिख रहे हैं. वहीं मां के दरबार को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जायेगा. मां के दर्शन के लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. मां के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लगेगी. इसको लेकर महिला दर्शनार्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गयी है. इस आयोजन में स्थानीय महिला समिति और युवा समिति के सैकड़ों सदस्य जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें