बिक्रम. स्थानीय थाना क्षेत्र के मझौली गांव के समीप सोमवार को सुबह 10 बजे के करीब आसपास के ग्रामीणों द्वारा सड़क पर बांस-बल्ला रखकर बिक्रम-दुल्हिनबाजार सड़क को जाम कर दिया. जाम कर रहे वार्ड नंबर 14 के लोगों ने बताया कि पेयजल टंकी की मोटर जल जाने से पानी की किल्लत हो गयी है. पीएचडी विभाग को सूचना देने के बाद भी खराब मोटर को बनाया नहीं गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो गयी है. जाम की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगा. इसी बीच मुखिया प्रतिनिधि सह जगबंधन सेवा संस्थान के चेयरमैन साकेत सिंह द्वारा चलंत पानी टैंकलॉरी से पानी उपलब्ध कराए जाने के दो घंटे बाद जाम को हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है