20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएन कॉलेज में आज सुबह आठ बजे से होगी मतगणना, नौ बजे से रूझान

पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के 39 प्रत्याशियों का इवीएम में बंद भाग्य मंगलवार को खुलेगा. एक जून को हुए मतदान में प्रत्याशियों को मिलनेवाले वोटों की गिनती एएन कॉलेज में सुबह आठ बजे से होगी.

संवाददाता,पटना पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के 39 प्रत्याशियों का इवीएम में बंद भाग्य मंगलवार को खुलेगा. एक जून को हुए मतदान में प्रत्याशियों को मिलनेवाले वोटों की गिनती एएन कॉलेज में सुबह आठ बजे से होगी. इसके लिए विधानसभा वार 14-14 टेबुल लगाये गये हैं. एआरओ के लिए अलग से एक टेबुल होगी. पोस्टल बैलेट पेपर के वोटों की गिनती के लिए 16 काउंटिंग टेबुल का इंतजाम किया गया है. इस प्रकार कुल 200 टेबुल लगाये गये हैं. इनमें 32 पोस्टल बैलेट पेपर व 168 इवीएम के वोटों की काउंटिंग के लिए हैं. मतगणना के लिए 804 कर्मियों को लगाया गया है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर से डाले गये वोटों की गिनती होगी. इसके बाद इवीएम में पड़े वोटों की गिनती होगी. सुबह नौ बजे पहले राउंड की गिनती का रूझान मिलना शुरू हो जायेगा. पटना साहिब में सबसे पहले बख्तियारपुर विस क्षेत्र में 21 राउंड में व सबसे अंत में दीघा विस क्षेत्र में 32 राउंड में वोटों की गिनती होगी. पाटलिपुत्र में पालीगंज में विस क्षेत्र में सबसे पहले 23 राउंड व अंत में फुलवारी में 29 राउंड में गिनती होगी. त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम मतगणना को लेकर परिसर में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. वज्रगृह से काउंटिंग टेबुल पर इवीएम लाने की भी वीडियोग्राफी होगी. सोमवार को डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसएसपी राजीव मिश्रा ने तैयारियों का निरीक्षण करने के साथ ही आवश्यक निर्देश दिये. मतगणना कर्मियों को सुबह छह बजे तक पहुंच जाना है. एएन कॉलेज के आसपास विधि-व्यवस्था के लिए 150 मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किये गये हैं. राउंड वाइज मिलेगी जानकारी प्रत्याशियों को मिलनेवाले वोट की राउंड वाइज जानकारी दी जायेगी. इसके लिए डाटा सेंटर बनाये गये हैं. विधान सभा क्षेत्र वार काउंटिंग टेबुल के पास पार्टी प्रत्याशियों के एजेंटों को हर राउंड में मिलनेवाले वोटों के बारे में बताया जायेगा. एएन कॉलेज के बाहर लोगों को सूचना देने की व्यवस्था के लिए लाउडस्पीकर लगाये गये हैं.एएन कॉलेज परिसर में टीवी स्क्रीन की भी व्यवस्था की गयी है. पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में वोटों की गिनती कुल 32 राउंड तक होगी. वहीं, पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में वोटों की गिनती 29 राउंड तक होगी. दोनों लोकसभा क्षेत्रों में छह-छह विधानसभा क्षेत्र हैं. पटना साहिब के बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 21, दीघा में 32, बांकीपुर में 28, कुम्हरार में 27, पटना साहिब में 27 व फतुहा में 21 राउंड में गिनती होगी. पाटलिपुत्र के दानापुर विधानसभा क्षेत्र में 26, मनेर में 26, फुलवारीशरीफ में 29, मसौढ़ी में 28, पालीगंज में 23 व बिक्रम में 25 राउंड में गिनती होगी. पोस्टल बैलेट पेपर व इटीपीबीएस के वोटों की गिनती के लिए अतिरिक्त सहायक निर्वाची पदाधिकारी लगाये गये हैं. विजय जुलूस निकालने पर रोक पटना . मतगणना के बाद विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अगर कोई विजय जुलूस निकालता है, तो पुलिस तुरंत केस कर गिरफ्तार करेगी. एसएसपी राजीव मिश्रा ने एसपी, डीएसपी व थानाध्यक्षों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. जिले में धारा 144 लागू है. इसलिए कहीं भी पांच या पांच से अधिक व्यक्ति आम स्थान पर एकत्र नहीं हो सकते हैं. मतगणना के बाद किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को हाइ अलर्ट पर रखा गया है. सभी एसपी, डीएसपी और थानाध्यक्ष को गश्ती करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें