20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीइओ ने तैयारियों का किया निरीक्षण

बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने सोमवार को एएन कॉलेज पहुंच कर मतगणना को लेकर तैयारियों का निरीक्षण किया.

संवाददाता, पटना

बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने सोमवार को एएन कॉलेज पहुंच कर मतगणना को लेकर तैयारियों का निरीक्षण किया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा मतगणना की उत्कृष्ट तैयारी की गयी है. चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार सभी प्रबंध किये गये हैं. पारदर्शी तरीके से मतगणना कार्य को संपन्न किया जायेगा. राउंड वाइज वोटों की गिनती की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. इस अवसर पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक, एसएसपी राजीव मिश्रा, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष व आनंद शर्मा, डीडीसी तनय सुल्तानिया, निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार मौजूद रहे. डीएम ने कहा कि मतगणना के लिए चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार सभी तैयारियां सुनिश्चित की गयी हैं. शांतिपूर्ण मतगणना के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. एएन कॉलेज में मतगणना को लेकर सोमवार को पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि व आइजी केंद्रीय प्रक्षेत्र गरिमा मलिक ने मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया. आयुक्त ने कहा कि डीएम के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने उत्कृष्ट तैयारी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें