16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ गांवों में पांच दिनों से बिजली ठप, जल्द आपूर्ति होगी बहाल : कार्यपालक अभियंता

देवघर के कुछ इलाके में आंधी पानी से बिजली विभाग को नुकसान हुआ है. यह जानकारी कार्यपालक अभियंता ने दी. विभाग के मुताबिक करीब 40 लाख की क्षति हुई है. एक दौ दिनों में बिजली बहाल होगी.

मधुपुर. शहरी व ग्रामीण इलाके के कई गांवों में पिछले पांच दिन से बिजली आपूर्ति ठप है. पिछले 30 जून को आयी भीषण आंधी व पानी के कारण विद्युत विभाग को काफी नुकसान पहुंचा है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अगले दो दिन के अंदर बिजली विभाग की ओर से सभी जगहों पर बिजली की आपूर्ति सामान्य कर सुचारू रूप से शुरू कर दी जायेगी. विभाग ने मधुपुर व सारठ अवर प्रमंडल मिलाकर कुल 40 लाख की क्षति होने का भी आकलन किया है. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता रोहित मांझी ने सोमवार को बताया कि पिछले दिनों तेज आंधी व बारिश से सारठ क्षेत्र में 60 से अधिक व मधुपुर क्षेत्र में 40 पोल क्षतिग्रस्त हुए है. मधुपुर क्षेत्र में 30 पोल को बदला जा चुका है, जबकि सारठ इलाके में सभी पोल लगा दिये गये है. पिछले पांच दिनो से अलग- अलग तीन दर्जन टीमें बिजली व्यवस्था बहाल करने में लगी हुई है. स्थानीय कर्मियों के अलावे आउटसोर्सिंग व संवेदक केे कर्मियों को मिलाकर अलग- अलग टीम काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक 30 लाख की क्षति का आकलन किया गया है. काम पूरा होने तक क्षति का अनुमान 40 लाख तक भी जा सकता है. विदित हो कि अब भी कानो फीडर के तीन गांव और जगदीशपुर फीडर में एक गांव में अब तक बिजली आपूर्ति ठप हैै. वहीं सारठ क्षेत्र के बसहा फीडर के चार-पांच गांवों में अब तक बिजली आपूर्ति नहीं की जा सकी है. प्राकृतिक आपदा के कारण सारठ क्षेत्र के तालगढ़ा क्षेत्र में ही करीब 25 पोल टूट गये था. पालोजोरी से दुमका 33 हजार लाइन में तार और पोल की तो क्षति नहीं हुई. लेकिन जंगल एरिया के इलाके में 25 से 28 स्थान पर इंसुलेटर खराब हो गया, जिसे बदलने में बिजली विभाग के कर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें