15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजभवन की अनुमति के बाद ही विश्वविद्यालय में शुरू होगा नया कोर्स

राजभवन की अनुमति के बाद ही विश्वविद्यालय में शुरू होगा नया कोर्स

मुजफ्फरपुर. अब बीआरएबीयू समेत प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों में राजभवन की अनुमति के बाद ही काेई भी नया कोर्स शुरू हो सकेगा. इसको लेकर कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के आदेश से सभी कुलपतियों को निर्देश दिया गया है. कुलाधिपति ने कहा है कि कई महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं से दो बार शुल्क लेने की शिकायत राजभवन में पहुंची है. ऐसे में राज्यपाल सचिवालय की ओर से निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त कोई भी शुल्क स्टूडेंट्स से नहीं लेना है. साथ ही किसी भी कोर्स में एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं करने का निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि विश्वविद्यालयों को एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर का अनुपालन करने पर जोर देना है. ——– वेबसाइट पर अपलोड होगी विभागों से जुड़ी जानकारी मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के नए अतिथि गृह में सोमवार को कुलपति प्राे.दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में नैक मूल्यांकन की तैयारियों की समीक्षा के लिए सभी संकायाध्यक्षों और विभागाध्यक्षों के साथ बैठक हुई. कुलपति प्रो.राय ने सभी विभागाध्यक्ष काे निर्देश दिया है कि विभाग से संबंधित सभी जानकारी और उपलब्धियाें को अविलंब वेबसाइट पर अपलोड करें. शिक्षण व शाेध के साथ ही शिक्षकाें की व्यक्तिगत उपलब्धियाें काे भी नियमित रूप से अपडेट करने का आदेश दिया. वेबसाइट पर तैयार 13 माॅड्यूल काे अपग्रेड करने के लिए बनी विभिन्न कमेटियों के सदस्यों से भी सुझाव मांगा गया. खाता प्रबंधन, मानव संसाधन प्रबंधन, पुस्तकालय प्रबंधन, छात्रसंघ चुनाव प्रबंधन, हॉस्टल प्रबंधन, खेल प्रबंधन समेत अन्य मॉड्यूल में हुए कार्यों की समीक्षा की गयी. कुलपति ने कहा कि नैक के लिए काउंट डाउन शुरू हो चुका है और एक-एक दिन महत्त्वपूर्ण है. आईक्यूएसी के निदेशक प्रो.कल्याण झा ने सभी मैनेजमेंट सिस्टम व विभागों की ओर से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किए गए कार्यों से कुलपति व पदाधिकारियों को अवगत कराया. इस दौरान यह बात सामने आयी कि वेबसाइट पर अबतक सभी पदाधिकारियों की तस्वीरें अपडेट नहीं की गयी हैं. आइक्यूएसी निदेशक, एफओ, एफए, परीक्षा नियंत्रक, इंसपेक्टर ऑफ काॅलेज आर्ट्स, पब्लिक इंफाॅर्मेशन ऑफिसर, विकास पदाधिकारी, डीआर-1, लाॅ ऑफिसर, पेंशन ऑफिसर, एनएसएस काे-ऑर्डिनेटर समेत अन्य पदाधिकारियो का फोटो भी नहीं दिया गया है. धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव प्रो.संजय कुमार ने किया. इस अवसर पर कुलानुशासक प्रो.बीएस राय, परीक्षा नियंत्रक डॉ.टीके डे सहित संकायाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष उपस्थित थे. ——— स्नातक नामांकन : छह को पहली मेधा सूची, 15 जून तक कॉलेजों में ले सकते दाखिला मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू ने स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. मेधा सूची तैयार की जा रही है. मंगलवार रात तक सूची फाइनल हो जाएगी. वहीं पांच जून को मेधा सूची विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. छह जून ेसे 15 जून तक कॉलेजों में छात्र-छात्राएं नामांकन ले सकेंगे. अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो.अभय कुमार सिंह की ओर से नामांकन को लेकर पत्र जारी किया गया है. कहा गया है कि इस बार स्नातक में नामांकन लेने वाले प्रत्येक छात्र को अनिवार्य रूप से अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी देना हाेगा. विद्यार्थियों तक नामांकन, कक्षाओं के संचालन, परीक्षा फॉर्म भरने और अन्य आवश्यक जानकारियों समय-समय तक पहुुंचे. इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से इस व्यवस्था को इस बार सख्ती से लागू किया जा रहा है. यदि विद्यार्थियों की ओर से मोबाइल नंबर और इमेल आइडी नहीं दिया गया तो उन्हें सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है. विवि की ओर से कहा गया है कि इस वर्ष से काॅलेजों में होने वाले नामांकन के लिए विषयवार एक ग्रुप बनाया जाएगा. इसमें सभी छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. काॅलेज से लेकर विवि व सरकार की ओर से समय-समय पर जारी होने वाली सूचना, अधिसूचना से लेकर अन्य जानकारियां ग्रुप के माध्यम से विद्यार्थियों को दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें