संवाददाता, पटना
बिहार के अधिकतर पारंपरिक विश्वविद्यालयों ने स्नातकोत्तर सत्र 2024-26 के और 2024 से 2028 के स्नातक सत्र की कक्षाएं शुरू कराने की तिथि राजभवन को बता दी है. हालांकि, कुछ विश्वविद्यालयों ने नये सत्र में कुछ विलंब होने की बात भी स्वीकार की है. इधर, राजभवन ने विश्वविद्यालयों से कहा है कि अकादमिक और परीक्षा कैलेंडर का अनिवार्य तौर पर पालन किया जाए. विश्वविद्यालयों ने संबंधित सत्रों के नामांकन के संदर्भ में भी अपनी स्थिति साफ की है.जानकारी के मुताबिक पटना और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने बताया है कि स्नातक सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर कक्षाएं चार जुलाई से और स्नातकोत्तर सत्र की कक्षाएं आठ अगस्त से शुरू कर दी जायेंगी. हालांकि, इन विश्वविद्यालयों ने 15 जून से आठ जुलाई तक इनके नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने का दावा किया है.
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने अपने स्नातक सत्र की कक्षाएं चार जुलाई और स्नातकोत्तर की कक्षाएं एक जुलाई से शुरू करने की बात कही है. मुंगेर विवि और एलएनएमयू स्नातक सत्र की कक्षाएं जुलाई में ही प्रारंभ करेंगे. इन दोनों विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर सत्र में नामांकन प्रक्रिया स्नातक सत्र 2021-24 के पार्ट थ्री के परीक्षा परिणाम के बाद शुरू की जायेगी. जेपी विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र की कक्षाएं चार जुलाई से शुरू करने की बात कही है. विश्वविद्यालय ने साफ किया है कि स्नातकोत्तर सत्र में नामांकन विलंब से लिये जायेंगे. टीएमबीयू ने कहा है कि स्नातक सत्र सेमेस्टर वन की कक्षाएं एक जुलाई से और स्नातकोत्तर सत्र की कक्षाएं 28 जुलाई और कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर सत्र की कक्षाएं 15 जुलाई से प्रारंभ होंगी. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2024-28 के सेमेस्टर वन में नामांकन प्रक्रिया चल रही है. मगध विश्वविद्यालय नये स्नातक सत्र 2024-28 के सेमेस्टर में नामांकन प्रक्रिया एक जून होगी . स्नातकोत्तर सत्र 2022- 24 और सत्र 2023-25 में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने को है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है