धर्मनाथ, पटना. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले बिहार के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद मेडल लाओ नौकरी पाओ का पोर्टल खुलेगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन ने बताया कि चुनाव आचार संहिता हटने के बाद जून महीने में खिलाड़ियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी. उन्होंने बताया कि पोर्टल खुलने के बाद खिलाड़ी नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
खेल सम्मान समारोह की आवेदन प्रक्रिया भी होगी शुरू :
रविंद्रन शंकरन ने बताया कि साथ ही खेल सम्मान समारोह का पोर्टल भी चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद खुलेगा. खेल सम्मान समारोह में पुरस्कार पाने के लिए खिलाड़ियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. पोर्टल किये गये आवेदन की जांच के बाद खिलाड़ियों की सूची जारी की जायेगी.नेशनल स्कूल गेम्स में सौ मेडल जीतने का लक्ष्य :
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार के खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वर्ष 2024-25 के दौरान नेशनल स्कूल गेम्स में सौ से ज्यादा मेडल जीतने का लक्ष्य रखा गया है. रविंद्रन शंकरन ने बताया कि नेशनल स्कूल गेम्स में बिहार के खिलाड़ियों ने वर्ष 2017-18 में 37, 2018-19 में 35 में, 2019-20 में 48 मेडल जीते. वर्ष 2022-23 में अंडर-19 में 13 मेडल जीते. वर्ष 2023-24 में बिहार के खिलाड़ियों ने 74 मेडल जीत कर बिहार का नाम रोशन किया. वर्ष 2020-22 के दौरान कोविड की वजह से गेम्स का आयोजन नहीं हुआ.महिला कबड्डी लीग 10 जून से :
बिहार में पहली बार महिला कबड्डी लीग का आयोजन 10 से 16 जून तक किया जायेगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन ने बताया कि लीग में बिहार की छह टीमें हिस्सा लेंगी. इसका आयोजन पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में होगा़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है