11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठप विकास योजनाओं पर कल से शुरू होगा खटाखट काम

मतगणना संपन्न होने के साथ ही आचार संहिता की बंदिश भी खत्म हो जाएगी.

-आचार संहिता की बंदिश टूटते ही ढाका मोड़ फोरलेन का टेंडर होने के साथ ही पटरी पर आएंगे कई विकास कार्यवरीय संवाददाता, भागलपुर

मतगणना संपन्न होने के साथ ही आचार संहिता की बंदिश भी खत्म हो जाएगी. …और इसके साथ ही लंबित पड़ी सभी विकास योजनाओं पर काम शुरू होने की उम्मीद है. फिलहाल भागलपुर-हंसडीहा के बीच पहले चरण में ढाका मोड़ तक बनने वाले फोरलेन के निर्माण का टेंडर अटका है. वहीं, नगर निगम से होने वाली कई योजनाएं आचार संहिता की वजह से धरातल पर उतर नहीं पा रही है. बाइपास की सड़क का निर्माण, जीरोमाइल फ्लाइओवर ब्रिज की सड़क की मरम्मत सहित कई कार्य लंबित हैं.

खलीफाबाग से शुरू होगा चौराहे का सौंदर्यीकरण

सिटी में चौक-चौराहों के डेवलपमेंट की प्लानिंग बनी है. चौराहों को विकसित करने के लिए लंबी सूची तैयार की है. इसकी शुरुआत खलीफाबाग चौक से होगी. अचार संहिता समाप्त होने की देरी है. यहां गाेलंबर का निर्माण करायेगा. लाइटिंग की व्यवस्था होगी. पीने का पानी की सुविधा बहाल होगी. यही नहीं, वेरायटी चौक स्थित पुराने यूरिनल को ध्वस्त कर नये पुरुष एवं महिला यूरिनल का निर्माण के साथ ही गोलंबर का सौंदर्यीकरण व नये प्याऊ का निर्माण कार्य भी शुरू होगा. चौराहों के डेवलपमेंट कार्य का प्राक्कलन निगम में तैयार हो रहा है.

गेंदखाना मैदान में होगा पार्क का निर्माण

पार्क निर्माण कार्य भी लंबित है. यह भी होना है. दक्षिणी शहर में बालक हाइस्कूल स्थित गेंदखाना मैदान में पार्क का निर्माण होगा. इसका निर्माण बुडको करायेगा. उनकी ओर से तैयारी की जा रही है.

बाजार क्षेत्र में पुरुष एवं महिला बॉयो टाॅयलेट बनेगा

बाजार क्षेत्र में पुरुष एवं महिला बॉयोटॉयलेट (गुलाबी व नीला) पांच जगहों पर निर्माण होना है. जगह पहले से चिह्नित है. यह स्टेशन चौक, वेरायटी चौक व खलीफाबाग चौक एरिया में होगा. प्राक्कलन प्रक्रियाधीन है.

बॉक्स मैटर

आचार संहिता के बाद खुलेगा टेंडर, 980 करोड़ से बनेगा ढाका मोड़ तक फोरलेन

वर्तमान समय में भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन का टेंडर आचार संहिता लागू रहने की वजह से नहीं खुल रहा है. लेकिन, मतगणना के बाद टेंडर न सिर्फ खुलेगा, बल्कि एजेंसी भी चयनित होगी. इसके बाद पहले फेज में ढाका मोड़ तक इसका निर्माण शुरू होगा. इसके निर्माण पर करीब 980 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें