Hema Malini: यूपी के मथुरा लोकसभा सीट का मिजाज भगवान श्रीकृष्ण की तरह चंचल रहा है. यहां का सियासी हवा कभी यह देश के साथ तो कभी विपरीत में बहती है. ब्रजवासियों ने बड़े नामों को संसद भेजा लेकिन कई बार ऐसे लोगों को निराश भी किया है. इसके अलावा बाहरी उम्मीदवारों के भी सिर पर जीत का सेहरा बांधा है. चाहे वह मौजूदा सांसद हेमा मालिनी हों या उनसे पहले जयंत चौधरी.
मथुरा लोकसभा सीट को शुरुआती दौर से ही जाट बहुल माना जाता है. इस सीट पर अब तक चुने गए 17 सांसदों में से 14 जाट समुदाय से आते हैं. हालांकि यहां से जाट बिरादरी का प्रतिनिधित्व करने वाली आरएलडी कभी इसे अपना किला नहीं बना सकी है. यह बात और है कि यहां से 2009 में जयंत चौधरी सांसद चुने गए थे, लेकिन तब आरएलडी भाजपा के साथ गठबंधन में थी और यह सीट उसी गठबंधन की वजह से आरएलडी के खाते में आई थी.
Also Read: मेरठ लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल की अग्निपरीक्षा आज
जब लोकसभा चुनाव 2014 में तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी भी यहां चुनाव लड़ने पहुंचीं तो उन्हें खुद को धर्मेंद्र से शादी की वजह से जाट बताना पड़ा था. इस सीट पर भाजपा ने हेमा मालिनी पर तीसरी बार दांव लगाया है. जबकि इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस ने मुकेश धनगर को उम्मीदवार बनाया है. वहीं बसपा ने सुरेश सिंह को मैदान में उतारा है. यहां की जनता लोकसभा चुनाव 2024 में किसको अपना सांसद चुनती है यह आज पता चलेगा, लेकिन चुनाव के दौरान भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला था
सांसद हेमा मालिनी को ऐसे मिला टिकट
सांसद हेमा मालिनी बीते अक्टूबर में 75 वर्ष की हो गई थी, ऐसे में उन्हें इस बार टिकट मिलने में संशय था. इसके चलते मथुरा से कई दावेदार टिकट के लिए तैयार थे, लेकिन बीते नवंबर में सांसद हेमा द्वारा कृष्ण भक्त मीराबाई की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां पहुंचे थे. इस दौरान डेढ़ घंटे तक हेमा मालिनी का नृत्य देखा. बस तभी से उनकी नेतृत्व में मजबूत पकड़ का अंदाजा राजनीतिक लोगों को हो गया था. तब से उनकी टिकट इस बार भी करीब-करीब पक्की मानी जा रही थी. सांसद हेमा मालिनी ने खुद कई बार तीसरी बार भी चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. उन्होंने ये भी कहा था कि मथुरा से टिकट नहीं मिली, तो वह कहीं और से चुनाव नहीं लड़ेंगी. फिलहाल आपको बता दें इस समय मथुरा में इंडिया गठबंधन की तरफ से मुकेश धनगर चुनाव लड़ रहे हैं. हेमा मालिनी फिलहाल अभी करीब 48 हजार वोट से आगे चल रही हैं.
Also Read: यूपी ने सबको चौंकाया, स्मृति ईरानी अमेठी से पीछे, ‘इंडिया’ गठबंधन 236 सीट पर आगे