Stock Market: 18वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव की 4 जून 2024 मंगलवार को रही मतगणना के शुरुआती रुझान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को बढ़त मिलती दिखाई दे रही रही है. हालांकि, कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन भी एनडीए को टक्कर देता दिखाई दे रहा है. मतगणना के शुरुआती रुझान के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई के साथ प्री-ओपन हुआ. प्री-ओपनिंग में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 614.62 अंक या 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 77,083.4 अंक पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी ने 431 अंक या 1.85 फीसदी की तेज बढ़त के साथ 23694.9 अंक पर अपने कारोबार की शुरुआत की. लेकिन, कुछ ही देर में बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,715.78 अंक गिरकर 74,753 अंक पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 539.1 अंक फिसलकर 22,724.80 अंक पर खुला. कारोबार के दौरान दोपहर के 12 बजे के बाद सेंसेक्स 5,130.01 अंक का गोता लगाकर 71,338.7 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 1,646.65 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 21,606.2 अंक पर कारोबार कर रहा है.
3 जून को तीन साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था बाजार
सोमवार को स्थानीय शेयर बाजार में चौतरफा लिवाली से बीएसई सेंसेक्स 2,500 से अधिक अंक की छलांग लगाकर अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 733 अंक के उछाल के साथ नये शिखर पर बंद हुआ. 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 2,507.47 अंक यानी 3.39 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड 76,468.78 अंक पर बंद हुआ. यह पिछले तीन साल में एक दिन में सबसे बड़ी तेजी है. कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 2,777.58 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 76,738.89 अंक तक चला गया था. एनएसई का निफ्टी भी 733.20 अंक यानी 3.25 फीसदी उछलकर अपने अबतक के सर्वोच्च स्तर 23,263.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 808 अंक यानी 3.58 प्रतिशत चढ़कर रिकॉर्ड 23,338.70 अंक पर पहुंच गया था. सेंसेक्स और निफ्टी में एक फरवरी, 2021 के बाद एक दिन की सबसे बड़ी तेजी है. उस समय बजट पेश करने के बाद दोनों सूचकांक करीब पांच प्रतिशत मजबूत हुए थे. यह दिलचस्प है कि 20 मई, 2019 को एग्जिट पोल के बाद भी सेंसेक्स और निफ्टी तीन फीसदी से अधिक मजबूत हुए थे.
Toll Tax: एनएचएआई ने बढ़ाई 5 फीसदी टोल टैक्स, आज से लागू
दूसरे बाजारों का हाल
दुनिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई कमजोर और अमेरिका के डाऊ जोंस में कमजोरी का रुख है. हालांकि, हांगकांग का हैंगसेंग में बढ़त का रुख बना हुआ है. इसके अलावा, अंतराराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के साथ सोना 2,346.95 रुपये प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि एमसीएक्स पर यह 369 रुपये की मजबूती के साथ 72,099 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल कमजोरी के साथ 73.73 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर तो ब्रेंट क्रूड भी कमजोर होकर 77.87 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है.
Gold-Silver Price: मतगणना के दिन गोल्ड 200 तो चांदी 800 रुपये सस्ता
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.