लखनऊ: यूपी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election Results 2024) की मतगणना के रूझान के बाद अब परिणाम भी आने शुरू हो गए हैं. चुनाव आयोग ने नगीना सीट से चंद्रशेखर आजाद की जीत की घोषणा कर दी है. आरओ अंकित अग्रवाल ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र भी सौंप दिया है. चंद्रशेखर आजाद को 512552 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी के ओम कुमार को 361079 वोट मिले हैं. इस तरह चंद्रशेखर ने 151473 वोट से नगीना सीट से जीत हासिल की है. चंद्रशेखर आजाद समाज पार्टी कांशीराम के टिकट पर जीते हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी सहित तीन प्रत्याशी जीते
बीजेपी से तीन प्रत्याशी जीते घोषित किए गए हैं. वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी जीत गए हैं. उन्हें 612970 मिले. नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के अजय राय को 152513 वोट से हार का सामना करना पड़ा अजय राय को 460457 वोट मिले. बुलंदशहर से बीजेपी के डॉ. भोला सिंह ने 597310 वोट पाकर जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के शिवराम को 275134 वोट से हराया है. शिवराम को 322176 वोट मिले. कैसरगंज से करन भूषण सिंह 571263 वोट पाकर जीते हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के भगतराम को 148843 से हराया. भगतराम को 422420 वोट मिले.
सीतापुर से कांग्रेस के राकेश राठौर जीते
कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल की है. सीतापुर से कांग्रेस के राकेश राठौर जीते हैं. उन्हें 531138 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी के राकेश वर्मा 89641 वोट से हराया. राकेश वर्मा को 441497 वोट मिले. तीसरे नंबर पर बीएसपी के महेंद्र यादव रहे, उन्हें 99364 वोट मिले हैं.
मैनपुरी से डिंपल यादव जीतीं
समाजवादी पार्टी से मैनपुरी की प्रत्याशी डिंपल यादव को विजयी घोषित किया गया है. डिंपल यादव ने बीजेपी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह को 221639 वोट से हराया. डिंपल को कुल 598526 वोट मिले. जबकि जयवीर सिंह को 376887 वोट मिले.
बुलंदशहर से डॉ. महेश शर्मा की रिकार्ड जीत
बुलंदशहर से बीजेपी के डॉ. महेश शर्मा ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के डॉ. महेंद्र सिंह नागर को 559472 वोट से हराया. महेश शर्मा को 857829 वोट मिले हैं. जबकि महेंद्र सिंह नागर को 298357 वोट मिले. बीएसपी के राजेंद्र सिंह सोलंकी 252615 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे.