Lok Sabha Election Results 2024: पीएम नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत को विकसित भारत के प्रण की जीत करार दिया और कहा कि इस चुनाव में देशवासियों ने भारतीय जनता पार्टी और उसके नेतृत्व वाले गठबंधन पर पूर्ण विश्वास जताया है. चुनाव नतीजे स्पष्ट होने के बाद बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज की ये विजय दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है. ये भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत है. ये विकसित भारत के प्रण की जीत है. ये सबका साथ-सबका विकास के मंत्र की जीत है. ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत है.
हम जनता के आभार- पीएम मोदी
बीजेपी के मुख्यालय से बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि आज बड़ा मंगल है और इस पावन दिन एनडीए की लगातार तीसरी बार सरकार बननी तय है. हम सभी जनता-जनार्दन के बहुत आभारी हैं. देशवासियों ने भाजपा और राजग पर पूर्ण विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरा करने के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है.
जनता ने तीसरी बार एनडीए पर जताया भरोसा
पीएम मोदी ने कहा कि जनता ने लगातार तीसरी बार एनडीए पर भरोसा जताया है. यह ऐतिहासिक उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए भी सलाम करता हूं. शब्द कभी भी उनके असाधारण प्रयासों के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे.
2014 के बाद देश में मजबूत सरकार- जेपी नड्डा
इधर, चुनावी नतीजे के बाद लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए बीजेपी नेता पार्टी मुख्यालय में एकत्र हुई. बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई और नेता शामिल हुए. वहीं सभा में बोलते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह तीसरी बार है जब लगातार पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा लोगों ने जि, तरह एनडीए पर भरोसा जताया है उसे हम सभी आभारी हैं.
बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी
लोकसभा चुनाव के अब तक आए नतीजों के मुताबिक भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की ओर अग्रसर है लेकिन बहुमत से वह दूर नजर आ रही है. भाजपा अब तक 163 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है जबकि 77 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे हैं. भाजपा कुल मिलाकर 240 सीटों पर आगे है, लेकिन 543 सदस्यों वाली लोकसभा में बहुमत के लिए आवश्यक 272 के जादुई आंकड़े से वह पीछे है. एनडीए का आंकड़ा करीब 300 के करीब पहुंचता दिख रहा है.
पहली बार पीएम मोदी ने दिया रिएक्शन
18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पहली बार पीएम मोदी का रिएक्शन आया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए जनता को धन्यवाद कहा है. पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में कहा है कि इस स्नेह के लिए मैं जनता-जनार्दन को नमन करता हूं, हम उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पिछले दशक में किये गए अच्छे कार्यों को जारी रखेंगे. अपने पोस्ट में पीएम मोदी ने यह भी कहा कि लोगों ने लगातार तीसरी बार एनडीए पर अपना भरोसा जताया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव परिणाम पर कहा कि देश के इतिहास में यह अभूतपूर्व उपलब्धि है.