24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election Results: इन सीटों ने बढ़ा दी देश की धड़कन, करीबी टक्कर के बाद आया नतीजा

Lok Sabha Election Results: देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर 4 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई. शुरुआत में भाजपा और एनडीए को तेजी से बढ़त मिली. वहीं, कुछ सीटों पर काफी करीबी मुकाबला देखेने को मिला. कभी पलड़ा इधर भारी होता, तो कभी उधर झुकता. इन नतीजों ने देश की सांसें थाम दीं.

Lok Sabha Election Results: लोकसभा चुनाव के नतीजे बहुत हद तक साफ हो चुके हैं. 543 सीटों में से 542 सीटों पर गिनती हुई. अभी तक के रुझानों में  बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए 290 के पार है, लेकिन बीजेपी अकेले बहुमत से दूर है. मालूम हो कि लोकसभा में बहुमत का आंकड़ा 272 है. दूसरी ओर, कांग्रेस की अगुवाई वाले विपक्षी दलों के इंडी अलायंस ने 233 सीटें जीती हैं. हालांकि अंतिम आंकड़े आने अभी बाकी हैं.

तीसरी बार पीएम बनेंगे मोदी

अब तक आये रुझानों और नतीजों में उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और महाराष्ट्र में एनडीए को नुकसान झेलना पड़ा है. हालांकि, नरेंद्र मोदी वाराणसी से लगभग डेढ़ लाख वोटों के अंतर से जीत गए हैं. ऐसे में उनका तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है. ऐसा कर वह देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे, जिन्होंने लगातार तीसरी बार पीएम बनने का रिकॉर्ड बनाया है. मालूम हो कि यह रिकॉर्ड अभी तक जवाहर लाल नेहरू के नाम पर है.

LokSabha Election Results: चुनावी नतीजों पर सोशल मीडिया में क्या चकल्लस है?

Lok Sabha Election 2024 Results: मोबाइल पर घर बैठे देखें चुनाव के नतीजे, यहां मिलेगा हर सीट का अपडेट

Rs 1.35 लाख करोड़ खर्च के साथ यह आम चुनाव बना सबसे महंगा चुनाव, जानें एक वोट की कीमत

नतीजे पर देश-दुनिया की नजर टिकी

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती अभी जारी है. इस नतीजे पर देश-दुनिया की नजर टिकी है. सवाल यही है कि क्या मोदी 3.0 सरकार बनेगी और इस बार बदल जाएगी सत्ता? अब बस कुछ घंटों बाद हर सवाल का जवाब मिल जाएगा. हालांकि रुझानों की मानें तो केंद्र में तीसरी बार भाजपा की अगुवाई में राजग की सरकार बनती दिखाई दे रही है.

इंडी-अलायंस का बाउंस बैक

इससे पहले, चुनाव आयोग के मुताबिक, देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर 4 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई. शुरुआत में भाजपा और एनडीए को तेजी से बढ़त मिली. वहीं, लगभग 9 बजे 30 मिनट के लिए ऐसा समय आया, जब क्या उम्मीदवार, क्या नेता और क्या जनता, हर किसी की सांसें थम गईं. यूपी में सपा ने जबरदस्त बाउंस-बैक किया और उसके प्रत्याशी चुनावी रेस में आगे निकल गये. वहीं राजस्थान, महाराष्ट्र और बंगाल में भी कामेबेस यही हाल रहा.

543 नहीं, बस इन 5 लोकसभा सीटों पर है सोशल मीडिया की नजर, वजह भी है खास

Twitter X के 100 मिलियन क्लब में क्या 4 जून को शामिल हो जाएंगे PM Modi?

अयोध्या में बीजेपी को मिली हार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से लगातार तीसरी बार जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कांग्रेस के अजय राय को हराया. शुरू में तो अजय राय बढ़त बनाये रहे, लेकिन बाद में बीजेपी के लिए स्थिति संभल गई. वहीं, बीजेपी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हार का सामना करना पड़ा है. पार्टी के लल्लू सिंह को सपा के अवधेश प्रसाद ने 48104 वोट से हरा दिया है. उत्तर प्रदेश के रायबरेली व केरल के वायनाड सीट से राहुल गांधी ने बड़ी जीत हासिल की है.

स्मृति ईरानी – माधवी लता हारीं, बांसुरी स्वराज जीतीं

अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा ने करीब सवा लाख वोटों के अंतर से हराया है. AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में BJP की प्रत्याशी माधवी लता को लगभग 3 लाख वोटों के अंतर से हराया. उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से ब्रिज भूषण शरण सिंह के बेटे और BJP प्रत्याशी करण भूषण सिंह जीत गए हैं. उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद रावण ने जीत दर्ज की है. नयी दिल्ली लोकसभा सीट से बांसुरी स्वराज ने जीत हासिल की है.

Election Result: इंदौर लोकसभा सीट पर बना अब तक की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड, देखें आंकड़ों की नजर में

NOTA को इंदौर के 2 लाख लोगों ने यूं ही नहीं चुना, बड़ी खास है वजह

शशि थरूर जीते, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर की हार

मध्य प्रदेश की विदिशा सीट से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री औरव भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने जीत दर्ज की है. मैनपुरी सीट से अखिलेश यादवी की पत्नी डिंपल यादव ने जीत दर्ज की है. केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर की जीत हुई है. इस सीट से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को हार का सामना करना पड़ा है. बिहार के आरा लोकसभा सीट से इंडी अलायंस के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद ने जीत दर्ज की है. इस सीट से केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी आरके सिंह की हार हुई है.

निरहुआ हारे, यूसुफ पठान को मिली जीत

यूपी के आजमगढ़ सीट से सपा के धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ को हराया. टीएमसी प्रत्याशी यूसुफ पठान ने पश्चिम बंगाल की बहरमपुर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी को हराया. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को अपनी सीट से हार का सामना करना पड़ा है. मध्य प्रदेश के इंदौर से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी, मंडी से बीजेपी उम्मीवार कंगना रनौत, गुना से बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया को जीत मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें