रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत मंगलवार को किसान भवन में खरीफ महोत्सव मनाया गया. जिसमें अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अविनाश शंकर, उपनिदेशक आत्मा संजीव कुमार, बीएओ गोपाल रंजन, प्रखंड तकनीकी सहायक राजीव राय, कृषि समन्वय जितेंद्र कुमार मिश्रा, चंद्रभूषण कुमार की उपस्थिति में प्रखंड से आये हुए दर्जनों किसानों के बीच खरीफ महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान किसानों के बीच मोटे अनाज की खेती करने को लेकर प्रोत्साहित किया गया. बताया गया कि मोटे अनाज मक्का, बाजरा, मरूआ, कोनी की खेती करने पर किसानों को सरकार के द्वारा प्रति एकड़ दो हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जायेगी. साथ ही साथ बताया गया कि किसानों के द्वारा अधिक मात्रा में उर्वरक व कीटनाशक का प्रयोग फसल के अधिक उपज लेने को लेकर किया जा रहा है. जिसका असर है कि अधिक उर्वरक एवं कीटनाशक के प्रयोग से जो अनाज का उपज हो रहा है. इसका भोजन करने से लोग रोग ग्रसित हो रहे हैं एवं भूमि भी बंजर होती जा रही है. अगर इस पर समय रहते रोक नहीं लगाया गया, तो आने वाले समय में किसानों की स्थिति और खराब हो जायेगी. इसलिए सरकार का ध्यान लोगों को स्वस्थ रखना एवं भोजन में मोटे अनाज का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहन दिया जा रहा है. साथ ही साथ जैविक खेती करने पर जोड़ दिया जा रहा है. जैविक खाद से जो फसल काजू उत्पादन होता है सेहत के लिए अच्छी होती है एवं उसके प्रयोग से खेत की उर्वरा शक्ति भी बरकरार रहती है. वहीं उद्यान पदाधिकारी सुभाष कुमार के द्वारा बताया गया कि जहां बिहार में ग्लोबल वार्मिंग का संकेत मिल रहा है. वैसे तो पूरे विश्व में इसका संकेत मिल रहा है. इससे बचाव हेतु हमारे विभाग की ओर से पेड़ पौधे के लिए सब्सिडी दी जाती है. किसान भाई उनसे संपर्क कर उसका लाभ उठा सकते हैं. हम लोगों को अपने खेत में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की आवश्यकता है. इसको भी समझना होगा. प्रखंड कृषि पदाधिकारी गोपाल रंजन ने बताया कि रामगढ़ चौक प्रखंड में कुल सात हजार हेक्टेयर जमीन में धान की खेती की जाती है. इसके लिए सरकार के द्वारा अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराया गया है. जिसका बुधवार से ही वितरण किया जायेगा. मौके पर कृषि कार्यपालक सुब्रत कुमार, लेखपाल रंजय कुमार, कृषि सलाहकार वरुण कुमार, रंजीत कुमार, मदन पासवान, अजय कुमार, अशोक कुमार सिंह, संजय चौधरी एवं संजय दास उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है