13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माॅनसून सीजन में जिला होगा हरा-भरा, 1.95 लाख रोपेंगे पौधे

माॅनसून सीजन में जिला होगा हरा-भरा, 1.95 लाख रोपेंगे पौधे

मुजफ्फरपुर. वन विभाग मॉनसून सत्र-2024-25 में 15 जून के बाद पौधरोपण अभियान चलाकर जिले को हरा-भरा बनाएगा. वन विभाग ने अभियान के लिए जिले की नर्सरियों में विभिन्न प्रजातियों के पौधे तैयार किये हैं. इस साल वन विभाग एक लाख 95 हजार पौधे लगायेगा. इसमें एक लाख 70 हजार नहर, सड़क किनारे और अन्य जगहों पर पौधे रोपे जायेंगे. जबकि 13 हजार स्कूल व कॉलेजों में लगेंगे. वहीं 12 हजार पौधे किसानों को दिये जायेंगे. पिछले साल वर्ष 2023-24 में वन विभाग ने एक लाख 70 हजार पौधे रोपे थे. वन विभाग के अनुसार अभियान के लिए 15 प्रखंडों की सड़कों व नहरों के साथ गड्ढे खोदने का काम शुरू कराया जाएगा. इसके बाद बरसात होने पर पौधरोपण शुरू कराया जाएगा. जिला वन विभाग के रिकार्ड के अनुसार मॉनसून सत्र-2024 में जिले को हरा-भरा बनाने के लिए बरसात का मौसम शुरू होने पर इन पौधों को खाली पड़ी जमीन पर रोपकर जिले को हरा-भरा बनाया जाएगा. इसके अलावा स्कूल, काॅलेजों के अलावा सरकारी कार्यालय में भी पौधरोपण किया जाएगा. वन रेंज स्तर पर पौधरोपण अभियान की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई है.वन विभाग के अनुसार 15 जून के बाद माॅनसून सत्र शुरू होगा सत्र शुरू होने पर जिले में पौधे रोपे जायेंगे. अभियान मार्च तक जारी रहेगा. इस अभियान के तहत सर्वप्रथम वन विभाग खुद पौधे रोपेगा. खुद का टारगेट पूरा करने के बाद स्कूल, कालेजों एवं पंचायतों के माध्यम से पौधरोपण कराया जाएगा. इसके अलावा लोगों को अपने घरों व प्लाट पर पौधे लगाने के लिए निशुल्क दिए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें