मसलिया. प्रखंड की कठलिया पंचायत अंतर्गत लखनपुर गांव में पेयजल संकट गहरा गया है. कल्याण विभाग से बना पानी टंकी पिछले आठ महीनों से खराब पड़ा है. वहीं, गांव का एक मात्र चापाकल दो सप्ताह से खराब है. जिससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. लोग नदी झरने के पानी से प्यास बुझाने को मजबूर हैं. ग्रामीण गुरुदेव पूजहर, सुभाष पूजहर, कजेश पूजहर, समीर पाल, मीना पूजहर, मिनी पूजहरनी, लखिता पूजहरनी, महेश्वरी पूजहरनी, लखी चंद पूजहर, श्यामलाल पूजहर, दामू पूजहर, नरेश मंडल आदि ने बताया कि तीन साल पूर्व कल्याण विभाग से पानी टंकी का निर्माण हुआ था. जो कुछ महीना ठीक रहा. पानी टंकी पेयजल के लिए उपयोगी नहीं बना. कारण यह था कि टंकी का ढक्कन नहीं लगाया गया था. टंकी को किसी तरह चालू किया गया था. टंकी का पानी घरेलू उपयोग में ही लाया जाता था. संवेदक की ओर से जैसे तैसे काम को पूरा कर चालू दिखाया गया था, जिसका नतीजा ग्रामीणों को झेलना पड़ रहा है. गांव चापाकल भी खराब हो चुका है, प्यास बुझाने के लिए नदी या झरने के पानी का सहारा लेना पड़ रहा है. घर-घर नल के तहत जल पहुंचाने का दावा विफल होता दिख रहा है. ग्रामीणों ने विभाग से पानी टंकी और चापाकल को अविलंब मरम्मत करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है