मुजफ्फरपुर. एमसीएच में लेडिज डॉक्टर के लगातार नहीं रहने से बिना इलाज कराये वापस जा रही 12 से अधिक महिलाओं ने हंगामा किया. उन्होंने उपाधीक्षक कार्यालय पहुंच इसकी शिकायत की. महिलाओं के हंगामे के कारण कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति रही. हंगामा के बाद उपाधीक्षक डाॅ एनके चाैधरी ने एक लेडिज डॉक्टर काे एमसीएच भेजा. इसके बाद इन महिलाओ का इलाज हाे सका. इसके बाद स्थिति सामान्य हुई. जानकारी के मुताबिक कोल्हुआ दादर से आयीं नेहा कुमारी, बोचहां से आयी कंचन, निर्मला समेत एक दर्जन गर्भवतियों ने आराेप लगाया कि वे लाेग एमसीएच में जांच के लिए पहुंची थीं. लेकिन डॉक्टर कुर्सी से उठकर सर्जरी करने का बहाना कर चली जाती हैं. गार्ड से भी अंदर जाने काे मना करा देती हैं. तीन दिन से वे लाेग लाैट कर जा रही हैं. करीब 40 किलोमीटर से आने के बाद भी इलाज नहीं हाेता है. इसके बाद उपाधीक्षक से शिकायत की. उपाधीक्षक डाॅ एके चाैधरी ने कहा कि शिकायत मिलने पर तुरंत लेडिज डॉक्टर काे एमसीएच भेजकर इलाज शुरू कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है