गढ़वा जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में वन विभाग के सामुदायिक भवन में पांच दिवसीय समर कैंप के तीसरे दिन 30 खिलाड़ियों ने टेबल टेनिस खेलने के तरीके जाने. कोच कमलेश कुमार दुबे ने खिलाड़ियों को सर्व प्रथम फिजिकल फिटनेस पर ध्यान देते हुए सभी खिलाड़ियों को खेल से संबंधित व्यायाम कराये. इसके बाद नये खिलाड़ियों को रैकेट पकड़ने, टेबल के पास खड़े होने, सर्विस करने, सर्विस रिसीव करने एवं खेल में एकाग्रता व ध्यान के महत्व को बारीकी से समझाया. साथ ही पुराने खिलाड़ियों को अपने खेल में सुधार के लिए आवश्यक टिप्स दिये. सचिव आनंद सिन्हा ने समर कैंप में शामिल खिलाड़ियों से कहा कि आप कोच कमलेश कुमार दुबे के अनुभव का लाभ लेकर बेहतर खेल का प्रदर्शन करें. गढ़वा के पूर्व खिलाड़ी और संघ के सदस्य संतोष कश्यप ने कहा कि संघ की ओर से टेबल टेनिस को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहा है. इस बार समर कैंप लगाकर खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया गया है. इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों में खेल के प्रति लगाव बढ़ता है.
उपस्थित लोग : मौके पर संघ के पदाधिकारी संतोष सदस्य अभय कुमार, बालिका उच्च विद्यालय के फिजिकल शिक्षक सुशील तिवारी, रामासाहु के फिजिकल शिक्षक प्रदीप कुमार सिंह व सीनियर खिलाड़ी ऋषभ राज सहित अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है