वीरपुर. एसएसबी 45वीं बटालियन के सीमा रिफ़्यूजी कॉलोनी बीओपी के जवानों ने ड्यूटी के दौरान भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर बाइक व 01 लाख 87 हजार 500 अवैध भारतीय रुपयों के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा. जिसे बाद में भीमनगर कस्टम को सौंप दिया गया. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अररिया जिला के बसमतिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला गांव वार्ड नंबर 03 निवासी 61 वर्षीय अकमल हुसैन के रूप में की गई. जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि रिफ़्यूजी कॉलोनी बीओपी के जिम्मेवारी क्षेत्र में बॉर्डर पीलर संख्या 198/4 के पास भारत-नेपाल जाने-आने का एक पारंपरिक मार्ग है, जहां से दोनों देशों के नागरिकों का आवागमन होता है. इस रास्ते पर एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी रिफ़्यूजी कॉलोनी का एक पोस्ट है, जिस पर 24 घंटे जवानों की ड्यूटी रहती है. इस रास्ते से आने-जाने वालों की चेकिंग जवानों द्वारा की जाती है. इस क्रम में एक व्यक्ति भारत से नेपाल की ओर बाइक नंबर बीआर 38 आर/4525 से जा रहा था. सहायक उपनिरीक्षक यशपाल खजूरिया तथा अन्य दो कार्मिकों के दल द्वारा रोककर पूछताछ की गई और विधि पूर्वक तलाशी भी ली गई. तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास से 01 लाख 87 हजार पांच सौ अवैध भारतीय रुपये पाये गए. जिनका कोई भी वैध दस्तावेज़ उक्त व्यक्ति के पास नहीं था. बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक की पॉलिसी के अनुसार भारतीय रुपयों की इतनी मात्रा में नेपाल ले जाना अवैध है, इसलिए व्यक्ति के पास से प्राप्त हुए रुपयों को जब्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है