मधेपुरा. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतगणना के हर राउंड पूर्ण होने के बाद सभी दल के निर्वाचन अभिकर्ता से अनापत्ति लेकर अगली गिनती की गयी. जदयू के दिनेश चंद्र यादव ने प्रथम राउंड में ही 14 हजार 746 मत की बढ़त ली, जो हर राउंड के बाद बढ़ता ही चला गया. दूसरे राउंड में यह बढ़त 24592 हो गया. हालांकि तीसरे राउंड से रफ्तार घटी और कुल बढ़त 27037 हुआ. चौथे राउंड में कुल बढ़त 29593, तो पांचवें राउंड में कुल बढ़त 29895 रही. छठे राउंड में कुल बढ़त 35231, सातवें में राउंड में कुल बढ़त 42015 आठवें राउंड में कुल बढ़त 53207 पर पहुंच गयी. नौवें राउंड में कुल बढ़त 64118, 10वें राउंड में कुल बढ़त 74391, 11वें राउंड में 78594, 12वें राउंड में 82197 तक कुल बढ़त पहुंच गयी. 13वें राउंड तक 97879 तो 15वें राउंड तक यह बढ़त बढ़कर 115311 हो गया था. वहीं 20वें में राउंड तक 144282 वोट की निर्णायक बढ़त प्राप्त हो गयी थी. 24 में राउंड में 171367 वोट की अजय बढ़त जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद यादव द्वारा प्राप्त कर लिया गया था. हर राउंड में बढ़ता गया फासला मतगणना के हर राउंड में जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव राजद प्रत्याशी की तुलना में अधिक मत प्राप्त करते रहें. हालांकि पिछले चुनाव में राजद प्रत्याशी शरद यादव को उन्होंने साढ़े तीन लाख से अधिक वोटो से हराया था. उस तुलना में इस बार दिनेश चंद्र यादव की जीत का अंतर कम हो गया है. बोले सांसद दिनेश चंद्र यादव मधेपुरा के नये निर्वाचित सांसद दिनेश चंद्र यादव ने दावा किया है कि एनडीए की सरकार देश में बन रही है. उन्होंने बताया कि कल नेता का चुनाव हो जायेगा. दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा देश की बेहतरीन के लिए सारे कार्य किये गये हैं. विकास की किरण जहां नहीं पहुंच पायी है वहां तक पहुंचाने का काम करेंगे. सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा उनकी पहचान विकास के कार्यों से है. सभी इलाके में काम करेंगे. लिया जीत का प्रमाण पत्र बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष आलम नगर विधायक नरेंद्र नारायण यादव, महिषी विधायक गूंजेश्वर साह, सहरसा विधायक आलोक रंजन, मधेपुरा जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री रमेश त्रषिदेव, चुनाव प्रभारी पूर्व विधायक अरुण कुमार, सांसद प्रतिनिधि प्रो विजेंदर नारायण यादव के साथ उन्होंने पहुंचकर जीत का प्रमाण पत्र हासिल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है