सुलतानगंज थाना क्षेत्र कमरगंज गांव के रामदेव यादव (58) दारोगा का शिवहर में लू लगने से मौत होने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. दारोगा का शिवहर के फतेहपुर थाने में पोस्टिंग थी. शिवहर से नालंदा चुनाव में ड्यूटी में गया था. चुनाव ड्यूटी के दौरान लू लगने का तबीयत खराब हो गयी. वापस शिवहर फतेहपुर थाना आने पर इलाज कराया गया. मंगलवार की सुबह मौत हो गयी. मौत की जानकारी परिवार के लोगों को दी गयी. मंगलवार देर शाम दारोगा का शव कमरगंज गांव एंबुलेंस से लाया गया. गांव में शव पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गयी. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. दारोगा को दो पुत्र व एक पुत्री है. शिवहर जिला से शव के साथ पुलिस टीम सुलतानगंज थाना पहुंच थानाध्यक्ष को जानकारी दी. सुलतानगंज थानाध्यक्ष प्रियरंजन, मुखिया भरत यादव सहित पंचायत के सभी लोग परिवार के लोगों से मिल हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. मंगलवार देर रात दारोगा का अंतिम संस्कार सुलतानगंज के नामामि गंगे घाट पर किया गया.
कट्टा व 16 कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार
कहलगांव में लूटपाट की योजना बनाते बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के बैजुटोला महंत बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक कट्टा और 16 कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस गिरफ्त में आये युवक गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा करारी के योगी यादव उर्फ योगिंदर यादव का पुत्र शिव शंकर यादव तथा गोड्डा जिला मेहरमा थाना के शेख भक्कू के पुत्र मो असरार उर्फ छोटू है. थाना प्रभारी अतुलेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आये दोनों युवकों का आपराधिक इतिहास रहा है. आर्म्स एक्ट मामले में शिव शंकर यादव पर गोपालपुर थाने में मामला दर्ज है, जिसमे यह फरार चल रहा है. साथ ही शराब मामले में जेल की सजा काट चुका है. दूसरे युवक पर रसलपुर थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है. पकड़े गये दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है