मोहम्मदगंज. शिलापर गांव में घरेलू विवाद में दो भाइयों ने अपने सगे भाई की लाठी-डंडे से पिटाई करने के बाद उसे कोयल नहर में फेंक दिया. इसकी जानकारी मिलने पर मोहम्मदगंज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रोशन कुमार ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल प्रवेश मेहता को नहर से निकाला. घटना की जानकारी मोहम्मदगंज पुलिस को दिया. पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर घायल को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एमएमसीएच भेज दिया. घटना सोमवार की रात करीब आठ बजे की है. जानकारी के अनुसार तीनों भाइयों में काफी दिनों से भूमि विवाद को लेकर तनाव बना हुआ था. जिसे लेकर यह घटना हुई. मारपीट के आरोपी ललन मेहता व अनिल मेहता फरार बताये जा रहे हैं. प्रवेश मेहता के सिर व चेहरे पर गंभीर चोट है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पिपरा प्रमुख गिरफ्तार, टंडवा थाना को सौंपा हरिहरगंज. पिपरा प्रखंड प्रमुख विक्रांत सिंह यादव उर्फ गुड्डू यादव को पिपरा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर बिहार के टंडवा थाना के सुपुर्द कर दिया. टंडवा पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है. इस संबंध में पिपरा थाना प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि विक्रांत सिंह यादव उर्फ गुड्डू यादव के खिलाफ बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला के टंडवा थाना में वर्ष 2004 में एक मामले में केस दर्ज था. जिसमें वारंट निर्गत किया गया था. इसके बाद प्रमुख को गिरफ्तार कर टंडवा थाना को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है