सुपौल. लोकसभा चुनाव के बाद जारी मतगणना के परिणाम जानने के लिए प्रत्याशी के समर्थक टीवी व मोबाइल पर ही अपडेट लेते रहे. मतगणना स्थल के समीप प्रत्याशियों के समर्थकों की उपस्थिति नगण्य रही. लिहाजा सड़के सुनसान रही. चुनाव परिणाम जानने के लिए समर्थक की भारी भीड़ जुटने की संभावना को लेकर मतगणना स्थल के समीप चाय, नाश्ते, शीतल पेय, सत्तू आदि की दुकान दुकानदारों द्वारा सजायी गई थी. लेकिन प्रत्याशी के समर्थक के नहीं पहुंचने से दुकानदार भी मायूस दिखे. मतगणना स्थल पर डयूटी पर तैनात पुलिस बल ही उन दुकानों पर चाय नाश्ता करते दिखे. जो समर्थक मतगणना स्थल के समीप पहुंचे भी थे. उन्हें सुरक्षा बल द्वारा वहां से निकाल दिया गया. मतगणना स्थल पर पहुंचे कई युवाओं ने बताया कि वह मतगणना के आंखों देखा हाल जानने के लिए यहां पहुंचा था. लेकिन यहां से सुरक्षा में लगे जवानों उन्हें रहने नहीं दिया. बताया कि इससे अच्छा रहता कि वह घर पर ही टीवी व मोबाइल से चुनाव परिणाम की जानकारी हासिल करता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है