9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहलगांव की तृप्ति पाठक नीट की परीक्षा में सफल

कहलगांव की तृप्ति पाठक ने 655 अंक लाकर नीट में सफलता पायी

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2024 के परिणाम जारी कर दिया है. कहलगांव वार्ड 15 के पिता मिथिलेश कांत पाठक मां कुंदू पाठक की पुत्री तृप्ति पाठक ने 655 अंक लाकर नीट में सफलता पायी है. तृप्ति की छोटी दोनों बहने, सगे संबंधी, मामा, नानी निर्मला देवी नतनी की सफलता पर फुले नहीं समा रही है. तृप्ति के पिता एनटीपीसी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं. तृप्ति मैट्रिक व आइएससी तक की पढ़ाई एनटीपीसी के सेंट जोसेफ स्कूल से की है. तृप्ति ने तीसरे प्रयास में नीट परीक्षा पास करके कहलगांव का नाम रोशन किया. अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और माता-पिता को देते हुए कहा इनके अथक प्रयासों से स्वास्थ्य सेवा में जाने का मौका मिला. माता-पिता उसे प्रोत्साहित करते रहते थे. आसपास के काफी संख्या में लोगों ने तृप्ति को बधाई दे उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत : विधायक

लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद एनडीए गठबंधन के नेता उत्साहित हैं. सुलतानगंज के जदयू विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने लोकसभा का परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत है. यह जीत जनता का जीत है. केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर सरकार का गठन होने जा रहा है. केंद्र सरकार में इस बार जदयू का अहम भूमिका व सहयोग रहेगा. विधायक ने कहा कि अब बिहार में तेजी से विकास होगा. विधायक ने कहा कि बांका से जदयू प्रत्याशी गिरधारी यादव, भागलपुर से अजय मंडल ने जनता का भरोसा जीता है. दोनों की जीत पर बधाई दी है. ज

जदयू कार्यकर्ताओं ने जीत पर आतिशबाजी कर मनाया जश्न

जदयू कार्यालय शाहकुंड में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एनडीए प्रत्याशी गिरधारी यादव की लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने पर आतिशबाजी कर मिठाई बांट जश्न मनाया. जदयू कार्यकर्ताओं ने इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया. मौके पर रामविलास सिंह, मो हिमायु, कल्पना कर्ण, रीना कुमारी, गुलशन कुमार, सरोज कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें