13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी लोकसभा में चौथी बार भाजपा का लहराया भगवा रंग

मधुबनी लोकसभा सीट से लगातार चौथी बार भगवा लहरा गया है. 2009 से बीजेपी का इस सीट पर कब्जा है. 2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के हुक्मदेव नारायण यादव ने चुनाव जीता था.

मधुबनी. मधुबनी लोकसभा सीट से लगातार चौथी बार भगवा लहरा गया है. 2009 से बीजेपी का इस सीट पर कब्जा है. 2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के हुक्मदेव नारायण यादव ने चुनाव जीता था. वहीं 2014 के चुनाव में भी भाजपा से ही हुक्मदेव नारायण यादव ने दुबारा जीत हासिल की और राजद के अब्दुलबारी सिद्दीकी को पराजित किया. इसके बाद इनके जगह पर भाजपा नेतृत्व ने 2019 के चुनाव में अशोक यादव को टिकट दिया. जिसमें अशोक यादव भारी मतों से विजयी हुए. उन्होंने वीआईपी के बद्री पूर्वे को करीब चार लाख 45 हजार मतों से पराजित किया था. 2019 के चुनाव में मधुबनी के चुनाव को निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में डा. शकील अहमद ने काफी रोचक बना दिया था. वे तीसरे नंबर पर रहे थे. जबकि इस साल के चुनाव में भी अशोक यादव ने राजद के अली अशरफ फातमी को पराजित किया. इस साल अली अशरफ फातमी को चार लाख से अधिक मत मिले. इस प्रकार लगातार चार बार मधुबनी से भाजपा जीत हासिल कर भगवा रंग लहरा दिया है. अशोक यादव को मिले वोट पर गौर करें तो उन्हें बीते साल की तुलना में मात्र 43138 मत ही कम आये. पर जीत हार के अंतर का पर काफी अधिक अंतर आ गया. साल 2019 के चुनाव में बद्री पूर्वे को करीब चार लाख 45 हजार मतों से पराजित कर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी तो इस बार अली अशरफ फातमी ने उन्हें जबरदस्त टक्कर दिया और हार जीत का आंकड़ा चार लाख 45 हजार से नीचे होकर 111296 पर रह गया. मधुबनी से नोटा को 20691 मत हासिल हुआ. इधर, झंझारपुर लोकसभा सीट आरपी मंडल ने चुनाव जीत हासिल करने में सफलता पायी है. पर बीते 2019 के चुनाव परिणाम पर गौर करें तो आरपी मंडल को इस साल उन्हें बीते चुनाव की तुलना में 69359 मत कम मिले. साल 2019 के चुनाव में आरपी मंडल को कुल 602391 मत मिले थे. इस साल यहां से महागठबंधन ने भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधान पार्षद रहे सुमन कुमार महासेठ को वीआइपी से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा. पर सुमन कुमार महासेठ के चुनावी रणनीति पर पूर्व विधायक गुलाब यादव ने जबरदस्त आघात किया. गुलाब यादव बसपा से टिकट लेकर चुनावी मैदान में उतर गये. मतों की गिनती के अनुसार गुलाब यादव तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें 73884 वोट हासिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें