22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8वें राउंड की गिनती शुरू होने के बाद अंत तक आगे रहे गिरिराज

बेगूसराय सीट से महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश कुमार राय को एनडीए गिरिराज सिंह ने 81480 वोटों हराया. गिरिराज सिंह को कुल 649331 मत, जबकि प्रतिद्वंद्वी महागठबंधन के अवधेश राय को 567851 मत मिले. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी इंद्रजीत कुमार राय को 12953 मत प्राप्त हुए. इसी प्रकार 22382 लोगों ने नोटा पर बटन दबाया है. चुनाव जीतने के बाद गिरिराज सिंह दिल्ली के लिए रवाना हो गये. जीत का प्रमाणपत्र इनके प्रतिनिधि ने प्राप्त किया.

बेगूसराय लोकसभा सीट का रुझान नौ बजे तक मिलना शुरू हो गया. पहले रुझान में महागठबंधन के अवधेश कुमार राय को 29519 मत एवं एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह को 26076 मत प्राप्त हुए. पहले राउंड में 3443 मतों से महागठबंधन प्रत्याशी आगे रहे. पहले राउंड में महागठबंधन प्रत्याशी के बढ़त बनाने की जैसे ही घोषणा की गयी वैसे ही कार्यकर्ताओं में जहां खुशी देखी गयी, वहीं एनडीए के कार्यकर्ता निराश हो गये. इसी तरह से दूसरे राउंड में महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश राय को 58, 927 एवं एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह को 56228 वोट प्राप्त हुए. इस तरह से दूसरे राउंड में भी महागठबंधन प्रत्याशी 2,699 मतों से आगे रहे. तीसरे राउंड में महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश राय को 88,345 मत एवं एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह को 87,210 मत प्राप्त हुए. इस तरह से तीसरे राउंड में 1,135 मतों से महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश राय आगे रहे. चौथे राउंड में महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश राय को 1,17,408 एवं एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह को 1,17,200 मत प्राप्त हुए. इसी तरह से चौथे राउंड में महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश राय 208 मतों से आगे रहे. पांचवें राउंड में महागठबंधन प्रत्याशी को 1,48,174 मत प्राप्त हुए .वहीं एनडीए प्रत्याशी को 1,44,538 मत प्राप्त हुए. इस तरह से पांचवें राउंड में महागठबंधन प्रत्याशी 3,636 मतों से आगे रहे. छठे राउंड में महागठबंधन प्रत्याशी को 1,75,835 मत एवं एनडीए प्रत्याशी को 1,77,528 मत प्राप्त हुए. इस तरह से छठे राउंड में महागठबंधन प्रत्याशी 1,693 मतों से आगे रहे. सातवें राउंड में महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश राय को 2,04,099 मत प्राप्त हुए, वहीं एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह को 2,08,086 मत मिले. इस तरह से सातवें राउंड में महागठबंधन प्रत्याशी 3,987 मतों से आगे रहे. इसके बाद आठवें राउंड से लेकर 26वें राउंड तक लगातार एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने महागठबंधन प्रत्याशी पर बढ़त बनाये रखा. महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश कुमार राय को पोस्टल बैलेट में 3,541 मत मिले. वहीं गिरिराज सिंह को 2,419 मत प्राप्त हुए, जबकि 907 मत रिजेक्ट हुए. गिरिराज सिंह महागठबंधन के प्रत्याशी अवधेश राय को 81480 मतों से पराजित करते हुए विजयी हुए. अमित शाह के बुलावे पर गिरिराज सिंह दिल्ली रवाना हो गये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी रौशन कुशवाहा से गिरिराज सिंह के प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने जीत का प्रमाण पत्र ग्रहण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें