15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार दूसरी बार मिली जीत से कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह की लगातार दूसरी जीत के बाद उनके कार्यालय में बधाई देने वालों का तांता लग गया. समर्थकों ने इस जीत पर जमकर जश्न मनाया. पूरे जिले में उत्साह का माहौल हो गया.

एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह की जीत के बाद उनके कार्यालय में बधाई देने वालों का तांता लग गया. बेगूसराय नगर निगम की मेयर पिंकी देवी, पूर्व मेयर संजय सिंह, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने गिरिराज सिंह को बधाई दी. बखरी प्रतिनिधि के अनुसार बेगूसराय संसदीय सीट से गिरिराज सिंह की जीत तथा केंद्र में एनडीए को मिले बहुमत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जतायी है. पार्टी नेता पूर्व पार्षद सिधेश आर्य, नगर अध्यक्ष अमरनाथ पाठक, पूर्व प्रत्याशी रामशंकर पासवान, महामंत्री कृष्ण मोहन पोद्दार, रवीश गुप्ता, कृष्ण मोहन चौधरी, निकेत सिंह राठौड़, पवन सिंह, शशिकांत मिश्रा, पंकज पासवान, बीके राय, नित्यानंद सिंह, अशोक कुमार राय, जवाहर राय आदि ने कहा कि जनता ने गिरिराज सिंह को दोबारा मौका देकर बेगूसराय में विकास का मार्ग प्रशस्त किया है. गिरिराज सिंह की जीत के बाद बीहट में भाजपाइयों ने जश्न मनाया. बीहट-रिफाइनरी रोड स्थित भाजपा नगर मंडल कार्यालय से लेकर बीहट बाजार होकर रामजानकी मंदिर तक गाजे-बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को रंग-अबीर और मुंह मीठा करवाकर जीत की बधाई दी. कार्यकर्ताओं में जीत के बाद जोश देखते ही बन रहा था. इस दौरान जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुनील कुमार,नगर मंडल अध्यक्ष यशस्वी आनंद,गौरव कुमार,अशोक सिंह, मंडल महामंत्री शालीग्राम कुमार, मंडल उपाध्यक्ष कंचन कुमार, मंडल मंत्री राजेश कुमार व संजय पासवान, शिक्षक दिलीप सिंह, धीरज राम, डब्लू सिंह, नवीन सिंह, गणेश सिंह, सूरज कुमार, माधव कुमार, प्रिंस कुमार व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. जिला उपाध्यक्ष और नगर मंडल अध्यक्ष ने कहा कि देश की जनता का मन पहले ही था, हमें देश को विकसित भारत बनाने के लिए नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाना है. बेगूसराय सीट से गिरिराज सिंह जीते हैं. इसके लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं. कहा कि कार्यकर्ताओं में जीत के बाद खुशी की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें