15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉनसून आने से पहले शहर में की जा रही नालों की सफाई

मॉनसून आने के पहले शहर में नालों की सफाई की जा रही है. नगरवासियों को जलजमाव की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए नगर परिषद की ओर से सभी नालों की उड़ाही करायी जा रही है. बरसात के मौसम में जलजमाव के कारण हर साल लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है.

हाजीपुर. मॉनसून आने के पहले शहर में नालों की सफाई की जा रही है. नगरवासियों को जलजमाव की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए नगर परिषद की ओर से सभी नालों की उड़ाही करायी जा रही है. बरसात के मौसम में जलजमाव के कारण हर साल लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है. गली-मुहल्लों की सड़कों से लेकर शहर के मुख्य मार्गों पर भी लोगों का आवागमन मुश्किल हो जाता है. नाले जाम होने के कारण हल्की बारिश में ही सड़कों पर पानी जमा हो जाता है. नगर परिषद की ओर से नालों की उड़ाही तो करायी जा रही है, लेकिन इसके चलते सड़कों की स्थिति नारकीय हो गयी है. नाले का कचरा निकाल कर सड़कों पर रख दिया जा रहा है. इससे लोगों को सड़क से गुजरने में कठिनाई हो रही है. शहर के कई मार्गों पर कचरा पसरे होने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. लोगों का कहना है कि नालों की सफाई जरूरी है, लेकिन इसके साथ यह भी जरूरी है कि नाले से सिल्ट निकालने और उसके निस्तारण का उचित प्रबंध किया जाये. ताकि नागरिकों को इससे परेशानी नहीं हो. नाले से सिल्ट निकालने के बाद उसके त्वरित उठाव के लिए नगर पर्षद को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे सड़कों पर कचरा न फैले. ज्यादातर इलाकों में नहीं हैं नाले : बरसात की बात तो दूर, सामान्य दिनों में भी नगर के विभिन्न वार्डों में सड़कों पर जलजमाव बना रहता है. इसका मुख्य कारण नाले का नहीं होना है. नगर के ज्यादातर मुहल्लों में अभी तक नाले का निर्माण नहीं हो सका है. इसके चलते वहां से पानी निकलना मुश्किल हो जाता है. कई इलाकों में जहां छोटी-छोटी नालियां हैं, उनका जुड़ाव मुख्य नाले से नहीं होने के चलते पानी की निकासी नहीं हो पाती है. बरसात के दिनों में शहर का कोई भी वार्ड जलजमाव की समस्या से अछूता नहीं रहता. शहर के गांधी आश्रम, बागदुल्हन, मड़ई रोड, पोखरा मोहल्ला, रामजीवन चौक, शाही कॉलोनी, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, युसुफपुर, समता कॉलोनी, चौहट्टा चौक, सांचीपट्टी, बागमली, अंदरकिला, पटवाटोली, रामभद्र, रामचौरा, एसडीओ रोड, राजपूत नगर समेत दर्जनों मुहल्लों की सड़कें नाले के अभाव में बरसात के मौसम में डूबी रहती हैं. हालांकि नगर पर्षद ने नालों के निर्माण पर पिछले कुछ सालों से ध्यान देना शुरु किया है. विभिन्न वार्डों में नालियों का निर्माण हुआ है, लेकिन कनेक्टिविटी के अभाव में ये नालियां अनुपयोगी साबित हो रही हैं. जल निकासी का स्थायी समाधान जरूरी : नगर में जल जमाव की समस्या का समाधान इतना आसान नहीं है. जब तक शहरी क्षेत्र से जल निकासी का मुकम्मल इंतजाम नहीं हो जाता, यह समस्या बनी रहेगी. जानकारों का मानना है कि छोटी-छोटी नालियों से लेकर बड़े नालों की कनेक्टिविटी और जल निकासी की व्यवस्था किये बगैर नगर क्षेत्र को जल जमाव से मुक्ति नहीं मिलेगी. पिछले वर्षों में भी बरसात का मौसम आने के पहले नालों की सफाई होती रही है. इसके बावजूद बारिश के दिनों में सड़कों पर जल जमाव होता रहा है. इस संबंध में नगर पर्षद का कहना है कि जल जमाव की समस्या के निदान के लिए ड्रेनेज सिस्टम के मास्टर प्लान पर काम होना है. दूसरी ओर सीवरेज निर्माण का काम चल रहा है, जो अगले साल की बरसात से पहले पूरा हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें