27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल छाया

एनडीए के जदयू व भाजपा खेमे में हार की घोषणा होते ही छाया मायूसी

राणा सिंह, कटिहार. चुनाव के नतीजे की घोषणा होने के बाद लोगों में कहीं उत्साह का मंजर रहा तो कहीं मायूसी छाई रही. लोगों से बातचीत पर लोकसभा 2024 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सभी ने अपनी बातें रखें. कहीं महिलाओं ने इस रिजल्ट के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी तो बुजुर्ग व युवाओं ने भी अपने-अपने प्रतिक्रिया को साझा किया. रिजल्ट को लेकर सुबह से ही लोगों में बेहद उत्साह का माहौल था. जैसे जैसे समर्थकों के बीच उनके प्रत्याशियों की बढ़त और पीछड़ जाने की खबर आती रही. वैसे- वैसे कभी लोगों में उत्साह का माहौल बनता दिख रहा था. कभी लोगों में मायूसी भी छा रही थी. कटिहार संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के रूप में जदयू के दुलालचंद्र गोस्वामी के समर्थक शहर के जया भारती भवन में बैठे थे. दूसरी तरफ ठीक उनके बगल में इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के समर्थक तबस्सुम विवाह भवन हॉल में बैठे थे. जैसे-जैसे हर राउंड में प्रत्याशियों की बढ़त घटती और बढ़ती समर्थकों के दिल बैठ जाते. कभी खुशी से झूम उठते. दोनो ही जगह पर कभी गम तो कभी खुशी का माहौल बना रहा. हालांकि शाम के बाद तक सभी हार जीत को लेकर अस्वस्थ हो गये. दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थक किसी ने मोदी सरकार को सही ठहराया तो किसी ने राहुल गांधी को सिंहासन पर बैठने की उम्मीद जता रहे थे. भाजपा को स्पोट कर रही संगीता देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो देश के लिए किया है. वह सभी को नजर आ रहा. उनकी मेहनत ने रंग लाया है. जबकि नीलू देवी, शांति सोनकर ने कहा कि भाजपा और जदयू ने मिलकर बिहार को एक नई उड़ान देने का ठाना है. उन्होंने कहा कि बिहार वासियों ने भी अपना स्नेह और प्यार दिखाया है. अभिजीत शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी को देश की राजगद्दी मिलनी ही थी. क्योंकि उन्होंने देश में कई बेहतर काम किए हैं. जबकि दूसरी तरफ अशोक सिंह ने कहा कि आज के दौर में युवाओं को नौकरी चाहिए. सरकार किसी की भी हो बिहार की तरक्की और रोजगार हर बिहार वासी को चाहिए. राजद समर्थक अशोक सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव युवा है. युवाओं के दर्द को भलीभांति समझते हैं. उन्हें पता है कि युवा रोजगार चाहती है. जिसका उन्होंने ऐलान भी किया था. मनोज कुमार ने कहा कि समय के साथ बदलाव बेहद जरूरी है. लोगों को धर्म जाति हर चीज से ऊपर उठ कर सोचने की जरूरत है. बिहार में उद्योग धंधे लगने चाहिए. ताकि बिहार वासी को कमाने खाने के लिए बाहर जाने की जरूरत न पड़े. युवा अमीर अंसारी, उस्मान, मशकूर आलम ने कहा कि हम सभी युवा अभी पढ़ाई कर रहे हैं. हमें आगे नौकरी चाहिए. युवकों ने कहा कि खासकर बिहार राज्य के युवा पढ़ाई के मामले में हर राज्य से अव्वल है. इस स्थिति में नौकरी सर्वप्रथम पर होनी चाहिए. रोजगार होगा तो बिहार और तरक्की करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें