22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर 49863 वोट से जीते

लोकसभा चुनाव में जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी को मिली करारी शिकस्त

राज किशोर, कटिहार. लोकसभा चुनाव के लिए कटिहार संसदीय सीट से इंडिया की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर ने जदयू से यह सीट छीन ली है. तारिक अनवर ने जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी को करारी शिकस्त दी है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार की सुबह एक घंटे विलंब से 9:00 बजे मतगणना शुरू हुई. मतगणना के शुरुआती दौर में ही दुलाल चंद्र गोस्वामी बढ़त बनाये रहे. अंतिम कुछ राउंड में तारिक अनवर ने गोस्वामी का पछाड़ दिया. इस चुनाव में तारिक अनवर को 567092 वोट प्राप्त हुआ है. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी दुलाल चंद्र गोस्वामी को 517229 से संतोष करना पड़ा है. तारिक अनवर ने यह चुनाव 49863 मतों के अंतर से जीता है. हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. छह विधानसभा क्षेत्र वाले कटिहार संसदीय क्षेत्र में तीन विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़त रही. कदवा, प्राणपुर व बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में तारिक अनवर को बढ़त मिली है. जबकि कटिहार, कदवा व बरारी में जदयू प्रत्याशी को बढ़त मिली है. उल्लेखनीय है कि शहर के तीनगछिया स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण में निर्धारित समय करीब एक घंटा विलंब से मतगणना शुरू हुई. विधानसभावार कुल छह मतगणना हॉल बनाये गये थे. जिला निर्वाचन अधिकारी पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा और चुनाव प्रेक्षक की देखरेख में मतगणना होती रही. मतगणना को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्सुकता थी. जिले भर से लोग यहां पहुंचे हुए थे. हालांकि प्राधिकार पत्र वालों को ही मतगणना केंद्र के भीतर जाने दिया गया. मतगणना केंद्र के बाहर भी लोगों की भीड़ जुटी रही. दोपहर 3:00 बजे के बाद निकटतम प्रतिद्वंदी दुलाल चंद्र गोस्वामी के समर्थक व पार्टी कार्यकर्ता कैंपस से बाहर जाने लगे. देर शाम औपचारिक रूप से घोषणा की गयी. हालांकि इलाके मतगणना के रुझानों को बताने के लिए जो व्यवस्था की गयी थी. वह कारगर नहीं रही. बहुत विलंब के साथ 10 राउंड की घोषणा की गयी. उसके बाद रुझानों की घोषणा नहीं की गयी सीधे परिणाम की घोषणा कर दी गयी. इस बीच आमलोगों को रुझान जानने के लिए बेचैनी भी थी. बाजार समिति के मुख्य गेट पर ध्वनि विस्तारक यंत्र से भी उद्घोषणा सही से नहीं हो रही थी. पत्रकारों के लिए बनाये गये मीडिया सेंटर में भी अफरा-तफरी का माहौल रहा. जिला प्रशासन की ओर से तैनात दंडाधिकारी भी अफरा- तफरी रोकने में नाकाम रहे. मीडिया कर्मियों को टोली बनाकर मतगणना हॉल भ्रमण कराने की व्यवस्था भी फेल हो गयी. किसी भी मीडिया कर्मी को मतगणना हॉल नहीं ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें