9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीत के बावजूद भाजपा नहीं दोहरा पायी 2019 का प्रदर्शन

ररिया के छह विधानसभा में एनडीए का प्रदर्शन 2019 की तुलना में 2024 में संतोषप्रद नहीं रहा

प्रतिनिधि, अररिया. एक तरफ एनडीए समर्थक जहां प्रदीप सिंह के जीत का जश्न मना रही है, वहीं चुनावी विश्लेषकों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि अररिया के छह विधानसभा में एनडीए का प्रदर्शन 2019 की तुलना में 2024 में संतोषप्रद नहीं रहा है. अगर विधानसभा वार परिणाम देखें तो यह अलग बात है कि 2019 में राजद प्रत्याशी मो सरफराज आलम को 04 लाख 81 हजार 193 मत मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह को 6 लाख 18 हजार 434 मत मिले थे, लेकिन 2024 के चुनाव में भले ही भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह 06 लाख 146 मत मिले, लेकिन राजद के शाहनवाज आलम ने भी 05 लाख 80 हजार 52 मत लाकर विश्लेषकों को चौंका दिया है. एनडीए किसी भी विधानसभा में 2019 के प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाया है, जिस पर मंथन की आवश्यकता है. बता दें कि जोकीहाट व अररिया विधानसभा में नहीं बल्कि सभी छह विधानसभा में राजद के शाहनवाज का प्रदर्शन 2019 के मुकाबले 2024 में बेहतर रहा है. कुछ इस प्रकार रहा प्रदर्शन विधानसभा प्रदीप सिंह (कमल) शाहनवाज (लालटेन) नरपतगंज 122056 88069 रानीगंज 106300 83258 फारबिसगंज 126457 87254 अररिया 74210 122651 जोकीहाट 56826 121694 सिकटी 112459 75207

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें