जामताड़ा. सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में एसीएमओ डॉ कालीदास मरांडी की अध्यक्षता में 07 जून से 15 जून तक चलने वाले रात्रि रक्त पट्ट संग्रह (एनबीएस ) कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ. वीबीडी सलाहकार रत्नेश शर्मा, टेक्नीशियन सुदर्शन कुमार, एमटीएस अहमद रजा परवेज ने प्रशिक्षण में रात्रि रक्त पट्ट संग्रह के लिए जिले के सभी लैब टेक्नीशियनों, एमपीडब्ल्यू, बीटीटी को रात्रि 8.30 बजे के बाद रक्त संग्रह सह जांच संबंधी जानकारी दी. बताया कि इस कार्यक्रम में फाइलेरिया प्रभावित गांव में 20 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का रक्त पट्ट संग्रह किया जायेगा. जांच के उपरांत जिले में फाइलेरिया ग्रसित रोगी के प्रसार के बारे में औसतन जानकारी ली जायेगी. मौके पर लैब टेक्नीशियन पवन कुमार, अरूप कुमार, सूर्यकांत सुधाकर, मौसिन आलम, एमपीडब्ल्यू मनोज कुमार, प्रफुल कुमार, सलीम खान, अरिजीत मंडल, बीटीटी रमेश कुमार, पराजित कुमार, सुनील कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है